जयपुर: राजस्थान में होने जा रहा बड़ा बदलाव, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी
20 जुलाई शनिवार 2024-25
जयपुर: राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. माना जा रहा है कि विधानसभा बजट सत्र के बाद भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. कुछ मंत्री हटाए जा सकते हैं और कुछ विधायकों को मौका दिया जा सकता है. लोकसभा चुनाव परफॉर्मेंस के आधार ये बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट ने कई मंत्रियों की नींद उड़ा दी है. माना जा रहा है कि जातीय और क्षेत्रीय समीकरण बैठाने के लिए करीब आधा दर्जन मंत्री नए बनाए जा सकते हैं.
मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार:
पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली गए थे. दिल्ली यात्रा के दौरान मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर कुछ नेताओं से प्राम्भिक तौर पर चर्चा हो चुकी है. अभी फाइनल चर्चा होनी बाकी है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हुई हार का असर इस मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार में दिखेगा. जिन विधायकों ने अच्छा परिणाम दिया है, उनको मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. जिन मंत्रियों के यहां परिणाम खराब आया और मंत्री के रूप में 6 माह की परफॉर्मेंस भी खराब रही है, ऐसे मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है.,
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना