: रात में फोन चलाना पड़ सकता है महंगा
Mobile use in Night:- आज के समय में फोन और सोशल मीडिया लोगों के लिए इतना ही जरूरी है जितना की सांस लेना. कुछ लोग तो अगर 5 मिनट भी अपने फोन से दूर रह ले तो उन्हें बेचैनी होने लगती है. ऐसे में सोशल मीडिया युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर काफी गहरा असर डाल रहा है. आज के युवा फोन चलाने की लत के चलते अपनी नींद भी पूरी नही कर पाते है. जो कि उनकी सेहत को बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि किन आसान तरीकों से आप अपनी इस लत को दूर कर सकते है.
1. रिलेक्सेशन एक्टिविटी पर ध्यान दें।
रात में फोन स्क्रॉलिंग हैबिट को रिलेक्सेशन एक्टिविटीज के साथ रिप्लेस करने की कोशिश करें. जब भी आपको फोन चलाने का मन हो, तो बिस्तर पर बेठै बैठे मेडिटेशन और योगा कर सकते हैं. या फिर आप कोई लाइट म्यूजिक सुन सकते है. यह आपका तनाव दूर करने में बहुत मदद करेगा , जिससे आपको बेहतर नींद आएगी।
2. फोन बंद करके सोए…
सोने से पहले फोन चलाने से आपकी आंखो पर भी काफी असर पड़ता है. लेकिन हमने इसे अपनी आदत बना ली है. इस आदत से छुटकारा पाने का एक अच्छा जरिया है कि आप अपना फोन ही बंद कर दें. ऐसे में सोते वक्त भी किसी भी नोटिफिकेशन या कॉल से आपकी नींद नहीं टूटेगी.
3. फोन को साइलेंट रखें…
जितनी बार फोन रिंग करता है, हमारा फोन चलाने का मन करता है. ऐसे में सोने से पहले हमें अपना मोबाइल फोन साइलेंट करके सोना चाहिए. जिससे की हमारा ध्यान उधर न जाए. साथ ही सोते वक्त नींद भी खराब न हो.
4. सोनें से पहलें पढ़े किताबें…
कुछ लोगों को तुरंत नींद नहीं आती है, ऐसे में वो फोन चला कर अपना समय बिताते है. इस लिए रात को सोने से पहले किताबें पढ़िए. इससे आपको नींद भी जल्दी आ जाएगी और आपकी फोन चलाने की आदत भी छूट जाएगी.
5.कमरे में फोन चार्ज न करें!
रूम में बिस्तर के पास फोन चार्ज करने से न चाहकर भी आप फोन स्क्रॉल करने पर मजबूर हो जाते हैं. लेकिन अगर कमरे के बाहर फोन करें, तो यह तरीका न केवल आपको बार-बार फोन चेक करने से रोकेगा बल्कि रात में आने वाले नोटिफिकेशन्स को बार-बार देखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना