September 19, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- जो टीचर पौधारोपण अभियान में टारगेट पूरा करेगा, उसे ट्रांसफर मेरिट में 5 मार्क्स ज्यादा मिलेंगे। पंचायत को भी टारगेट पूरा करने पर 10 लाख का एक्स्ट्रा फंड दिया जाएगा। अगर आपने पौधे से पेड़ नहीं बनाया तो आपसे बड़ा पापी कोई नहीं होगा। हम भट्टी के मुहाने पर हैं, कभी भी भस्म हो सकते हैं। मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा- 4 तारीख से सारी छुट्टियां कैंसिल हैं। पौधारोपण कार्यक्रम के लिए गड्ढे खोदना और अन्य तैयारियां शुरू कर दो।

शिक्षा मंत्री 1 दिन के सीकर दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को यहां पलसाना सीएचसी परिसर में 551 पौधों से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की।

जो टारगेट पूरा करेगा उस पंचायत समिति को फंड देंगे

शिक्षा मंत्री ने कहा- 7 अगस्त को हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं ताकि दुनिया भी देखे कि भारत माता को प्यार करने वाले राजस्थान में कितने लोग हैं। भारत माता की कितने लोगों को चिंता है।

इसे रिकॉर्ड बनाने के लिए आप सबका सहयोग जरूरी है। प्रदेश की 7 करोड़ से ज्यादा जनता पौधारोपण करे। इसमें शिक्षक अपना टारगेट पूरा करेंगे तो उन्हें ट्रांसफर में सहूलियत दी जाएगी।

स्टूडेंट अपना टारगेट पूरा करता है तो उसे पर्यावरण विषय में 5 अंक ज्यादा देंगे। जो ग्राम पंचायत कम से कम 50 हजार पौधे लगाएगी, उसको हम 10 लाख रुपए निर्माण कार्य के लिए एक्स्ट्रा देंगे। 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाने वाली पंचायत समिति प्रथम आएगी। उन्हें 20 लाख का फंड जिला परिषद के अलावा दिया जाएगा।

You may have missed