राहुल गाँधी ने पत्रकारों को पिंजरे से आजाद करने का मुद्दा उठाया,शाम होते होते सरकार ने आजाद कर दिया
आज संसद के गलियारे सूने हो गये, पत्रकार पिंजरे में बंद कर दिये,नये भारत के नये संसद की विचलित करने वाली तस्वीर तब सामने आई जब राहुल गाँधी संसद मे जा रहे थे उस वक़्त कांग्रेस को कवर करने वाले पत्रकारों ने राहुल तक बात पहुंचाई की हमें कैद कर दिया गया है,अब हम विपक्षी दलों के किसी भी नेताओं से बात नहीं कर सकते, राहुल ने पत्रकारों के पास पहुँचकर हालचाल जाना फिर संसद मे आवाज़ उठाई,अब सूत्रों से खबर आ रही है,सभी पत्रकारों को बात करने की छूट दे दी गई है,अब वो आजाद हो गये है,खबर की हकीकत ये है,सारे गोदी चैनल के मालिक और संपादक आज कल धर्मसंकट में चल रहे हैं,सरकार और प्रधानमंत्री के गुणगान वाली खबरों पर टीआरपी नही आ रही है और जिसको दिखाने (राहुल गांधी) से टीआरपी आ रही है उसे ज्यादा न दिखाने की ऊपर से हिदायत दी गई है अब करे तो क्या करें, जिसके बाद पिंजरे की रणनीति सरकार ने अपनाई उसपर पर भी राहुल ने पानी फेर दिया
More Stories
भाजपा विधायक की धमकी लोकतंत्र पर हमला: NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़
राजस्थान सरकार की शराब नीति और व्यवस्थाओं के विरोध में जयपुर में होगा महाकुंभ
अजमेर RTO ने जांच रिपोर्ट में की किशनगढ़ ATS को निलंबित करने की अनुशंसा