November 22, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा….

रफ़ी की याद में गूंजें ‘रफी के तराने’

100वा जन्म वर्ष एवं 44वीं पुण्यतिथि पर कियाकोटा 1 अगस्त। मुझे दर्दे दिल का पता ना था.. मुझे आप किस लिए मिल गए…,, तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे, मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा, दिल का सूना सा तराना ढूंढेगा,, आज मौसम बेईमान है बड़ा…. सरीखे एक से एक सुरो के नग्मे एवं गीतों के साथ सुरों के सरताज मुहम्मद रफ़ी के जन्म के 100 वें वर्ष एवं उनकी 44वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजक असलम रोमी ने बताया कि मुहम्मद रफ़ी की याद में राधिका रिसोर्ट थेगड़ा, रायपुरा में आयोजित किए गए ” रफी के तराने” कार्यक्रम में हाड़ोती भर से कई कलाकारों , डॉक्टरों एवं प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की। इस दौरान रफी के गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी गई । जाने माने डॉक्टर विजय सरदाना ने जब ,,मुझे दर्दे दिल का पता न था , आप मुझे किसलिए मिल गए ‘ गाया तो दर्शकों ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
रोमी इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विजय सरदाना, बारां से पीयूष गोयल व श्योपुर से मुजफ्फर बबलू खान रहे । वही कोटा से कलाकार चेतन शर्मा, बबलू सोलंकी, मुकेश शर्मा, आकाश, अब्बास, मीना वर्मा, डॉ. रोहित, चित्रा सोनी, निषेध सोनी, कृष्णा विजयवर्गीय, रीना मोदी, रोहित शर्मा, संजय व्यास सहित अन्य कलाकारों ने मुहम्मद रफ़ी की याद में एक से एक गीत पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया ।

You may have missed