November 22, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

बाबू लाल बैरवा जी आत्महत्या मामले में आज गृह सचिव श्री आनंद कुमार जी की अध्यक्षता में परिवारजन एवं प्रशासन के बीच सफल वार्ता 

हैड कांस्टेबल स्व. बाबू लाल बैरवा जी आत्महत्या मामले में आज गृह सचिव श्री आनंद कुमार जी की अध्यक्षता में परिवारजन एवं प्रशासन के बीच सफल वार्ता  हुई ।
इस बैठक में प्रशासन की तरफ से DGP राजस्थान श्री U.R. साहू जी, DGP (ACB) श्री रवि प्रकाश महरड़ा जी, DGP (Intelligence ) श्री संजय अग्रवाल जी , ACP श्री कुंवर राष्ट्रदीप जी, बाबू लाल जी की पत्नी ,बच्चे सहित अन्य परिवारजनों और  संघर्ष समिति का  डेलीगेशन उपस्थित रहा ।  वार्ता के बाद  निम्न माँगो को लेकर सहमति बनी :-

  1. एडीजी क्राइम श्री दिनेश एमएन जी के नेतृत्व में बनी SIT इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी ।

    2.  दो पुलिस अधिकारियों को APO किया गया , सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया, अनुसंधान शुरू होते ही इनको गिरफ़्तार किया जाएगा और दोषी पत्रकार के ख़िलाफ़ पुराने मुकदमें रिऑपन कर उनकी जाँच करके कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा ।
  2. मृतक की सेवा परिलाभ जो लगभग 55 लाख रूपये हैं और पेंशन आदि की कार्यवाही तुरंत शुरू होगी।

    4.  ⁠इनके अलावा पुलिस विभाग के लगभग 10000 कर्मचारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन इक्कठा करके  ( जिसकी राशि लगभग 1 करोड़ से ऊपर होगी ) उन राशि की FD बाबूलाल जी की पत्नी के नाम पर की जायेगी ।
  3. बाबूलाल बैरवा जी  के बेटे तनुज गोठवाल को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी।

6.  बाबूलाल बैरवा जी की बेटी को जयपुर में ही संविदा पर नियुक्ति दी जायेगी ।

7.  वहीं बेटी साक्षी गोठवाल को पुलिस परिवार के द्वारा गोद लिया जायेगा और शिक्षा से लेकर विवाह तक के खर्च की जिम्मेदारी पुलिस विभाग वहन करेगा !

  1. बाबूलाल जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया ।
    मैं तमाम उन साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बाबूलाल जी को न्याय दिलाने के लिए दिन-रात संघर्ष किया।

You may have missed