September 19, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

मुख्यमंत्री दिल्ली में,नए जिलों पर फैसला कल,सिक्योरिटी नंबर प्लेट से जुड़ी बड़ी खबर


मुख्यमंत्री दिल्ली में
मुख्यमंत्री आज दे सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी को न्यौता, ‘राइजिंग राजस्थान’ कार्यक्रम के उद्घाटन का न्यौता, अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर होगी मंत्रणा..

कांग्रेस राज में बने 17 नए जिलों पर फैसला कल
2 सितंबर को होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी कमेटी में मंथन, कैबिनेट सब कमेटी बैठक में होगा नए जिलों पर अंतिम निर्णय, कमेटी की रिपोर्ट पर कैबिनेट सब कमेटी मुख्यमंत्री को देगी सुझाव, हाईलेवल एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को शुक्रवार को सौंपी रिपोर्ट, पूर्व IASललित के पंवार की अध्यक्षता में गठित हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी, सूत्रों की माने तो कुछ छोटे जिलों को अन्य जिलों के साथ हो सकता मर्जर, सब कमेटी में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत कमेटी में, नए जिले बनाने के राष्ट्रीय पैमाने, पड़ोसी राज्य जैसे यूपी, एमपी, गुजरात, तमिलनाडु का अध्ययन और आबादी, क्षेत्रफल, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर, संचार के साधन व सांस्कृतिक परिदृश्य का कमेटी ने रखा है ध्यान, कैबिनेट सब कमेटी इन बिंदुओं के साथ पॉलिटिकल माइलेज पर भी करेगी फोकस..

जो काम परिवहन विभाग कर सकता, उसे DOIT से कराने की तैयारी
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से जुड़ी बड़ी खबर
डिप्टी CM ने HSRP रजिस्ट्रेशन के लिए विभागीय पोर्टल तैयार करने के दिए निर्देश
लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी चल रहे कछुआ चाल,
परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा ने फाइल पर DOIT से पोर्टल तैयार करने के लिए लिखा,
जबकि परिवहन विभाग के स्तर पर ही तैयार हो सकता पोर्टल…

You may have missed