शिवि कालानी प्रथम रनर अप आई और आर्या कालानी को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट से समानित किया।
UCMAS 18th राजस्थान राज्य लेवल का कॉम्पिटेशन जयपुर में 31 अगस्त को आयोजित किया गया। जिसमे पूरे राजस्थान से करीब 2000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। उक्त कॉम्पिटेशन अनेक वर्गो में आयोजित हुआ। जिसमे FL1 वर्ग में किशनगढ़ की बेटी शिवि कालानी पुत्री सी ए साकेत – सी ए अंकिता कालानी ने प्रथम रनर अप आ कर पूरे राजस्थान में अपना और कालानी परिवार और किशनगढ़ का नाम रोशन किया। शिवि ने UCMAS की पढ़ाई अजमेर के एन के सर से ली थी। अब आगे शिवि नेशनल कॉम्पिटेशन की तयारी करेंगी।
इसके अलावा शिवि की बड़ी बहन आर्या कालानी ने भी UCMAS में ग्रेजुशन कर इसकी degree प्राप्त की। आर्या ने इसकी पढ़ाई जयपुर से रेणु खंडेलवाल मैडम से प्राप्त की थी।
दोनों बेटियों की उपलब्धि पर घर में चाचा सी ए रसिक, चाची सी ए आरती, बहन अर्शिका भाई अर्श और सभी परिवार के लोग बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है।
More Stories
40 लाख की लागत से सुधरेगी खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर की सड़क,,मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश
राज्य में ड्रेनेज प्लान, सड़क सुधार और फसल खराबे के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित होगा भारत- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी