September 18, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

पारीक आश्रम ट्रस्ट पुष्कर के 3 वर्षीय चुनाव रविवार को पुष्कर स्थित पारीक आश्रम पर संपन्न

, कल का सम्राट ।नसीराबाद ।अजीत पुरोहित। अखिल भारतवर्षीय पारीक आश्रम ट्रस्ट पुष्कर के 3 वर्षीय चुनाव रविवार को पुष्कर स्थित पारीक आश्रम पर संपन्न हुए । मुकाबले में कैलाश चंद जोशी नागौर ने कन्हैया लाल परीक जोधपुर को 88 मतों से हराया। कैलाश जोशी को 299 मत तथा कन्हैयालाल पारीक को 211 मत प्राप्त हुए। जानकारी के अनुसार कुल रजिस्टर्ड मतदाता 667 में से 510 नाम मताधिकार का प्रयोग किया । सुबह 8:00 से 2:00 तक मतदान हुआ मतदान को लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया पुष्कर के पारीक आश्रम के बाहर गहमागहमी का माहौल था। शाम 5:00 बजे चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद अध्यक्ष पद पर विजयी रहे कैलाश चंद्र जोशी को समर्थकों ने मालाओं से लाद दिया । अध्यक्ष पद पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद जोशी ने कहा कि वह पुष्कर स्थित पारीक आश्रम के विकास को लेकर समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे । ट्रस्ट की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी बनाकर समाज के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी।।चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र जोशी मैं प्रेम प्रकाश पारीक ने बताया कि ने बताया कि भारतवर्षीय पारीक आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर हो रहे चुनाव को लेकर राजस्थान के बाहर के मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, तेलंगाना, छतीसगढ़, हिमाचल, पंजाब, तमिलनाडू आदि सभी प्रांतों से तथा भारत के बाहर नेपाल से भी मतदाताओं ने पुष्कर पहुंचकर पारीक आश्रम ट्रस्ट के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पारीक समाज के गणमान्यव्यक्ति रामनिवास पारीक बड़ायली मकराना
कैलाश चन्द्र जोशी कोड
रामनिवास पारीक नथावाड़ी
सत्यनारायण पारीक भड़स्या मालेगांव
राधेश्याम पारीक तिलोरा
ओमप्रकाश पारीक किटाप
मोहनलाल पारीक अजमेर
प्रेमप्रकाश पारीक श्रीनगर
सत्यनारायण पारीक डोडियाना किशनगढ़
सुरेंद्र जोशी डोडियाना
मनोहर पारीक नागौर
सुशील कुमार पारीक सांदोलिया
सुशील कुमार व्यास हरसोर
अशोक पारीक थाटाइचलकरंजी ने ने अध्यक्ष कैलाश चंद जोशी के विजई होने पर बधाई दी है

You may have missed