September 18, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

अजमेर जयपुर सहित सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई

मौसम विभाग ने अजमेर जयपुर सहित सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई

पाली अलवर चुरु जयपुर सीकर नागौर अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, आकाशीय बिजली गिरने की है संभावना, डूंगरपुर सवाई माधोपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ कोटा झालावाड़ दोसा टोंक करौली झुंझुनू चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा जोधपुर उदयपुर जिला में हल्की बारिश येलो अलर्ट हुआ जारी, कम दबाव का क्षेत्र द.प. मध्य प्रदेश के ऊपर हैं स्थित, बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 5 सितंबर को बनने की प्रबल हैं संभावना, राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल हैं संभावना

You may have missed