November 21, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने संभाला कार्यभार, राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करना प्राथमिकता

जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने संभाला कार्यभार, राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करना प्राथमिकता
अजमेर 7 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने शनिवार देर शाम जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करवाना एवं बजट घोषणओं को पूरा कराना प्राथमिकता रहेगी। अजमेर में जल भराव की समस्या का भी प्राथमिकता के आधार पर हल निकाला जाएगा।
जिला कलक्टर श्री लोक बंधु शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट पहुंचे। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया। जिला कलक्टर ने कार्यभार संभालने के साथ ही अजमेर जिले में जल भराव की स्थितियों की जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राठौड़ ने उन्हें जल भराव के बारे मंे विस्तार से बताया । कार्यभार संभालने के बाद पत्राकारों से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता शहर को जल भराव से आ रही समस्याओं को दूर कराना है। इसके लिए समस्याग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर हालात की जानकारी ली जाएगी। ज्यादा से ज्यादा पम्प सेट लगाकर पानी को निकाल जाएगा। अधिकारियों के साथ मिलकर आमजन को राहत प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्री भजनलाल शर्मा द्वारा निर्देशित राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर संवेदनशीलता के साथ लागू करवाया जाएगा। जन सुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को भी तय समय सीमा में लागू करवाया जाएंगा। इनके लिए भूमि आंवटन एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर काम शुरू करवाया जाएगा।

You may have missed