November 22, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अजमेर जिले के विद्यालयों में कल गुरुवार को भी अवकाश घोषित

अत्यधिक बाढ़ एवं बारिश की सम्भावना को देखते हुए अजमेर जिले के विद्यालयों में गुरुवार को 12 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर वह जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने बताया की मौसम विभाग एवं अन्य अभिकरणों द्वारा अजमेर जिले के लिए अत्यधिक बारिश एवं बाढ़ की सम्भावना का अलर्ट जारी किया गया है। विद्यार्थियों को सम्भावित अनहोनी घटना से बचाने एवं व्यापक विद्यार्थी हित और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्रथम से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए गुरुवार 15 सितम्बर को पूरी तरह से अवकाश रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ द्वारा यथावत कार्य किया जाएगा। किसी संस्था प्रधान द्वारा आदेशों की अवहेलना कर विद्यालय संचालन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन नियम-2005 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed