रामदेवरा मेलाः कपड़े के घोड़े में बम…! इन लोगों की जांच करो,रामदेवरा में मची खलबली……..
जैसलमेर जिले के रामदेवरा में चल रहे मेले में मंगलवार रात बम धमाके की धमकी दी गई है। जिसके बाद यहां पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने मेला स्थल और आसपास के एरिया में छानबीन की। पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल को पोकरण रेलवे स्टेशन पर एक पर्ची मिली। पर्ची में लिखा है कि कपड़े के बने घोड़े लेकर आ रहे जातरुओं की जांच कीजिए] उसमें बम हो सकता है। मैं डरते हुए बाथरूम में बैठकर ये लिख रहा हूं। आप लोग , पुलिस को सूचना दो। आतंकी मंदिर को घोड़े में बम रखकर उड़ा सकते हैं। आप लोग चेक कीजिए।
एसपी ने बताया कि इस पर्ची के मिलने के बाद खुफिया एजेंसी और पुलिस अलर्ट हो गईं। मंदिर को खाली कराया गया। सभी कपड़े के घोड़ों को मंदिर से बाहर ले जाया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि यह किसी की शरारत हो सकती है। बता दें इस समय बाबा रामदेव का लक्खी मेला चल रहा है] जिसमें देश भर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। कुछ महीने पहले ही जयपुर में भी बम धमाके की सूचनाएं मिली थीं, लेकिन वे सभी झूठी निकली थी।
हर खबर पर नज़र
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना