October 18, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

जोधपुर में महिला डॉक्टर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा, सीबीआई जांच की दी धमकी, खाता किया खाली

जयपुर: जोधपुर में महिला डॉक्टर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा, सीबीआई जांच की दी धमकी, खाता किया खाली

जयपुर: जोधपुर के एक निजी डेंटल कॉलेज की महिला डॉक्टर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखकर 6 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने महिला डॉक्टर को पुलिस की वर्दी पहनकर वाट्सऐप वीडियो कॉल किया था। डॉक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग से अनाधिकृत राशि खाते में जमा होने का डर दिखाकर सीबीआई जांच की धमकी दी। पूरी रात वाट्सऐप वीडियो कॉल ऑन रखवाया।

एक बैंक से 6 लाख रुपए लेने के बाद ठगों ने दूसरी बैंक से 6 लाख रुपए और लेने चाहे तो महिला डॉक्टर को ठगी का अहसास हुआ और उसने साइबर हेल्पलाइन पर सूचना देने के साथ कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज करवाया। जोधपुर में डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए ठगने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले आइआइटी जोधपुर की महिला प्रोफेसर से 23 लाख रुपए और मेडिकल कॉलेज पाली की पूर्व प्रिंसिपल से 87 लाख रुपए की ठगी की गई थी।

डिजिटल कस्टडी के पेपर भी वाट्सऐप किए:

ठग इतने शातिर थे कि महिला डॉक्टर को पूरी तरह विश्वास दिलाने के लिए उसकी डिजिटल कस्टडी के पेपर पीडीएफ बनाकर वाट्सऐप कर दिए। ताकि महिला को लगे कि सामने वास्तव में पुलिस है और उसे अरेस्ट किया जा रहा है। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वीडियो कॉल पर आरोपी ने उसे इस तरह से डरा दिया कि वह कुछ नहीं समझ पाई। वीडियो कॉल काटने पर उसे तुरंत अरेस्ट करने की भी धमकी दी गई थी। साथ ही किसी से भी संपर्क नहीं करने और वीडियो कॉल के सामने ही बैठे रहने के लिए कहा था।

ऐसी रची साजिश:

निजी डेंटल कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में निवासरत मूलत: सिरसी रोड जयपुर निवासी डॉ. नम्रता माथुर पुत्री देव आनंद माथुर के पास 20 सितम्बर की शाम वीडियो कॉल आया, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति ने अपना नाम विजय खन्ना बताया। उसने कहा कि आपके नाम का एक खाता कैनरा बैंक मुंबई में खोला गया, जिसमें अनाधिकृत रूप से राशि आई है। उसने डॉक्टर को वाट्सऐप पर नरेश गोयल मनी लॉड्रिंग केस के दस्तावेज की दो कॉपी भेजी, जिसमे लिखा था कुल 247 एटीएम कार्ड बरामद हुए जो अलग अलग कार्ड होल्डर के नाम के हैं और सीबीआई इसकी जांच कर रही है। यह जांच आकाश कुलकर्णी कर रहे हैं।

You may have missed