November 21, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

राष्ट्रपति के उदयपुर सिटी पैलेस दौरे पर उठे सवाल,विवादित स्थल पर जाना उचित नहीं

राष्ट्रपति के उदयपुर सिटी पैलेस दौरे पर उठे सवाल, पूर्व राजमेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी व नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उदयपुर सिटी पैलेस की यात्रा पर सवाल उठाया है. सांसद और विधायक की ओर से कहा गया कि सिटी पैलेस विवादित स्थल है. इसके तमाम प्रोटोकॉल्स से अधिकारियों को पत्र के जरिए अवगत कराया गया है. फिर भी राष्ट्रपति महोदया का यहां विजिट हुआ, जो उनकी गरिमा के विरुद्ध है. ऐसा इसलिए क्योंकि उस प्रोपर्टी के परिवार के हेड ऑफ यानी मुखिया को बताए या मिले बगैर कतिपय सदस्य से मिलकर लौटने से आमजन में गलत संदेश जाएगा

राष्ट्रपति को पत्र लिखकर महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए उदयपुर ट्यूर कार्यक्रम में संशोधन की मांग उठाई थी, मगर राष्ट्रपति ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिटी पैलेस का दौरा किया खास बात यह है कि सांसद और विधायक दोनों रिश्ते में पति-पत्नी हैं. साथ ही मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी है

राष्ट्रपति के इस पूरे मसले पर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि पैलेस का मामला फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ही तय करेगा कि कौन सही है. आरोप लगाने वाले अपनी जानें. इधर, उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि राष्ट्रपति का सिटी पैलेस में पर्सनल विजिट था. प्रशासन से न तो कोई जानकारी मांगी गई थी और न ही कोई टिप्पणी की गई

दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को उदयपुर के अपने दौरे के तहत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थीं. साथ ही उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सिटी पैलेस का उन्होंने दौरा भी किया था, जहां मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ और उनकी पत्नी निवृत्ति कुमारी ने राष्ट्रपति की अगवानी की थी और महाराणा प्रताप, राणा सांगा सहित मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के त्याग, बलिदान, शौर्य, पराक्रम, स्वाभिमान के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया था. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद थे

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार की सदस्य व राजसमंद सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि सिटी पैलेस पर कोर्ट स्टे, कटेम्प्ट की एप्लीकेशन के साथ न्यायालय में विचाराधीन है. विवादित स्थल के ट्यूर को लेकर ओएसडी, प्रोटोकॉल ऑफिसर से लेकर सभी अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचना दी गई राष्ट्रपति की अलग गरिमा होती है, इसलिए उनकी गरिमा के लिए भी यह सिटी पैलेस पर जाना सही नहीं है. सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि उदयपुर कलेक्टर से बात करने का प्रयास भी किया, लेकिन बात नहीं हो पाई. फिर सीएमओ में कॉल करने पर जिला कलेक्टर द्वारा बात की, जिस पर भी असंतुष्टी व्यक्त की. सांसद का आरोप है कि जिला कलेक्टर ने पूरी जानकारी उच्चाधिकारी और राष्ट्रपति को नहीं दी, जो गलत है

विधायक विश्वराज सिंह बोले- राष्ट्रपति का सिटी पैलेस दौरा गरिमा के विरुद्ध
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य व नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि राष्ट्रपति के समस्त प्रोटोकॉल अधिकारियों को पत्र भेजा गया था. पत्र के जरिए उन्हें अवगत कराया गया था कि सिटी पैलेस उनकी पैतृक संपत्ति है, जिस पर विवाद और कोर्ट के स्टे ऑर्डर है. संपत्ति के कुछ भाग पर सुप्रीम कोर्ट में कटेम्प्ट एप्लीकेशन भी है. कई वर्षों से विवादित स्थल है, जिसको लेकर जिला न्यायालय व कर विभाग ने भी इसे एचयूएफ माना है. ऐसे में देश की राष्ट्रपति महोदया उनकी पारिवारिक संपत्ति में आए और घर व परिवार के बड़े हैं, उनके बारे में पूछे या मिले बिना ही चली जाए तो यह तो राष्ट्रपति की गरिमा के खिलाफ है

You may have missed