माइनिंग की अवेध वसूली को लेकर शिखरानी के ग्रामीणों में रोष
सरपंच के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
मसूदा विधायक के खिलाफ लगे नारे
शिखरानी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर ब्यावर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवेध वसूली पर रोक लगाने की मांग की हे ।ग्राम वासियो द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा ह की वे अपने निजी खातेदारी कुए की खुदाई व खेत में चटाने हटाने से इक्कठे हुए मलबे को अयन्त्र गांव में लेकर जाते है, जिससे ग्राम वासियो को कुछ मजदूरी मिल जाती है, ग्राम पंचायत में भी नियमानुसार रसीद कटवा कर ले जाते है ग्राम वासियो ने बताया कि पिछले कुछ 3 दिनो से अज्ञात व्यक्ति आये हुए है जिनके पास बोलेरो केम्पर है जिसमें 5-6 व्यक्ति बेठे हुए रहते है जो ग्रामवासियो के देक्टर मालिको को नाजायज एवं अवैध तरीके से परेशान कर कहते है कि प्रति देक्टर 250/- हमे देने होगे लेकिन अज्ञात व्यक्ति ग्राम वासियो को माईनिंग विभाग की रसीद नही दे रहे है। और अवैध वसूली कर रहे है और रूपये नही देने पर कहते है कि तुम्हारा ट्रेक्टर नहीं चलने देंगें और जब्त कर लिया जायेगा ओर जेल में बंद करवा देंगे। ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की हे
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना