November 21, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

माइनिंग की अवेध वसूली को लेकर शिखरानी के ग्रामीणों में रोष

सरपंच के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

मसूदा विधायक के खिलाफ लगे नारे

शिखरानी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर ब्यावर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवेध वसूली पर रोक लगाने की मांग की हे ।ग्राम वासियो द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा ह की वे अपने निजी खातेदारी कुए की खुदाई व खेत में चटाने हटाने से इक्कठे हुए मलबे को अयन्त्र गांव में लेकर जाते है, जिससे ग्राम वासियो को कुछ मजदूरी मिल जाती है, ग्राम पंचायत में भी नियमानुसार रसीद कटवा कर ले जाते है ग्राम वासियो ने बताया कि पिछले कुछ 3 दिनो से अज्ञात व्यक्ति आये हुए है जिनके पास बोलेरो केम्पर है जिसमें 5-6 व्यक्ति बेठे हुए रहते है जो ग्रामवासियो के देक्टर मालिको को नाजायज एवं अवैध तरीके से परेशान कर कहते है कि प्रति देक्टर 250/- हमे देने होगे लेकिन अज्ञात व्यक्ति ग्राम वासियो को माईनिंग विभाग की रसीद नही दे रहे है। और अवैध वसूली कर रहे है और रूपये नही देने पर कहते है कि तुम्हारा ट्रेक्टर नहीं चलने देंगें और जब्त कर लिया जायेगा ओर जेल में बंद करवा देंगे। ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की हे

You may have missed