फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने दी जान तो कैप्टन पत्नी ने भी खुदकुशी, सुसाइड नोट पर लिख गईं ये बात
आगरा : दिल्ली छावनी इलाके में सेना की एक कैप्टन का शव उनके ऑफिसर्स मेस के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। इसके कुछ ही घंटों पहले आगरा वायुसेना स्टेशन में तैनात उनके फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने भी आत्महत्या कर ली। आगरा में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में तैनात कैप्टन रेणु तंवर मंगलवार को गरुड़ शरत ऑफिसर्स मेस में फांसी पर लटकी पाई गईं। कमरे से मिले नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, तंवर अपनी मां का इलाज कराने के लिए दिल्ली के एम्स में थीं, तभी उन्हें आगरा में अपने पति की आत्महत्या की खबर मिली। वह अपनी मां और भाई के साथ गरुड़ शरत अधिकारियों के अतिथिगृह में रह रही थी।
भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे पति
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पति दीनदयाल दीप, जो भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे, आगरा में अधिकारी आवास में फंदे से लटके हुए पाए गए। स्थानीय पुलिस के सामने उनके सहकर्मियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और शव बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि जब रेणु तंवर ने फांसी लगाई, उस समय उनकी मां और भाई अस्पताल गए हुए थे। एक सूत्र के अनुसार, उसने सुसाइड नोट में अपने पति के साथ ही अंतिम संस्कार किए जाने की इच्छा जताई थी।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। अधिकारी ने बताया कि तंवर राजस्थान की रहने वाली थीं और दीप बिहार के रहने वाले थे। दोनों रिश्ते में थे और 2022 में उनकी शादी हुई थी।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना