मुंबई संवाददाता,19 अक्टूबर,, मुंबई में राजस्थान राजपूत परिषद मुंबई (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित 43वें दशहरा स्नेह मिलन समारोह 2024 में शिकरत की।
कार्यक्रम में श्री आनन्द मोहन सिंह पूर्व सांसद बिहार, श्री रविन्द्र सिंह भाटी विधायक शिव, श्री समताराम जी महाराज, श्री मेघराज सिंह रॉयल समाजसेवी, श्री प्रताप सिंह बीठीया चैयरमेन पाली, श्रीमती गीता जैन विधायक, श्री प्रताप भाई विधायक, श्री रतन सिंह तुरा, श्री राजेन्द्र सिंह दांता, श्री रघुनाथ सिंह सराणा, श्री आयुष्मान आनंद मोहन सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधगण एवं राजस्थान राजपूत परिषद मुंबई के पदाधिकारीगण एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षत्रियों को अपनी भूमिका वर्तमान राजनीतिक परिद्रस्य में भली भांति समझनी होगी,,,यदि अपनी ताकत को बरकरार रखना है तो एक समावेशी राजनीतिक विचारधारा को अपनाना ही होगा ,,, वरना संकुचित मानसिकता और विचारधारा के कारण अपना वर्तमान और भविष्य दोनो ही बर्बाद हो जाएंगे ,,,।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना