महाराष्ट्र में बीजेपी की साँसें फूली, फडणवीस बोले -बीजेपी नहीं जीत सकती चुनाव, सबसे बड़ी पार्टी बनेगी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान ने तूफ़ान ला दिया है। बीजेपी के कई नेता जहां फडणवीस के इस बयान को पार्टी विरोधी करार दे रहें हैं, वहीं राजनीतिक जानकार इसे बीजेपी की लाज बजाने की प्री-प्लानिंग बता रहे हैं।
▪️ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन जिसमें बीजेपी, अजीत पवार और शिंदे शामिल है, की मुश्किलें लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद से कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
▪️ लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिये आपसी खींचतान करने वाले तीनों ही दलों ने अब मुख्यमंत्री पद की बात करना भी बंद कर दी है, क्योंकि उन्हें पता है कि महाराष्ट्र में अंडरकरेंट महायुति के खिलाफ है।
▪️ यही कारण रहा है कि कुछ दिनों पूर्व अजीत पवार ने भी यह बयान देकर सबको चौका दिया था कि मेरे शरद पवार के साथ धोखा करने के कृत्य को महाराष्ट्र की जनता ने नापसंद किया है।
▪️ अजीत पवार का यह बयान विधानसभा चुनाव में उनकी करारी हार की संभावना को देखते हुये सामने आया था। इस बयान के माध्यम से अजीत पवार ने खुद को जनता का दोषी स्वीकार किया था।
▪️ अजीत पवार के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने भी बीजेपी के नहीं जीत पाने की भविष्यवाणी कर पूरे प्रदेश में अपनी हार को स्वीकार कर लिया है।
▪️ जहां तक रही बात शिंदे की, तो शिंदे को महाराष्ट्र की जनता ने न कभी पहले नेता माना था, और न ही कभी आगे नेता मानेगी। शिंदे केवल एक सौदेबाज़ी की उपज थे, जो इस चुनाव के बाद स्वतः समाप्त हो जायेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन के सरेंडर करने के साथ ही अब कांग्रेस गठबंधन की प्रचंड जीत साफ नज़र आने लगी है। रणनीतिकारों की मानें तो अकेले कांग्रेस महाराष्ट्र में 75 से अधिक सीटों पर मज़बूत जीत दर्ज कर सकती है, जबकि बीजेपी का अकेले का आँकड़ा 30 से ऊपर जाता नहीं दिख रहा है। गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाता दिख रहा है, वहीं बीजेपी गठबंधन 50 सीटों पर सिमटता नज़र आ रहा है।
More Stories
सवारियां टोकती रही, ड्राइवर बस दौड़ाता रहा:70 की स्पीड से पुलिया से टकराई, 12 की मौत; परिवहन विभाग की सेक्रेटरी ने रिपोर्ट मांगी
इस बार दीपोत्सव छह दिन, कार्तिक अमावस्या दो दिन रहेगी
अब सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को नहीं होगी LLB डिग्री की जरुरत