KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का अजमेर में आगमन,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का अजमेर में आगमन,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का अजमेर में आगमन,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत सत्कार व पूजा आरती
2 से 8 जनवरी तक अजमेर जिले में भ्रमण करेगी रथयात्रा

अजमेर 2 जनवरी ( ) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा गठित श्री अग्रसेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण एवं जन आशीर्वाद यात्रा 2 जनवरी सोमवार को अजमेर पहुँच गयी जो 8 जनवरी रविवार तक अजमेर जिले में भ्रमण करेगी।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर के जिला अध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व महामन्त्री पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा को लेकर अजमेर के सकल अग्रवाल बंधुओं, मातृशक्ति व युवाओं में भारी उत्साह देखने में आया रथयात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत सत्कार व आरती की गयी।
इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, जिला महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल व युवा जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया कि अग्रविभूति स्मारक (अग्रोहा शक्ति पीठ ) में भगवान अग्रसेन जी की आराध्य देवी एवं समस्त अग्रवालों की कुल देवी आध्य महालक्ष्मी जी एवं अष्टलक्ष्मी जी का विशाल एवं विश्वस्तरीय भव्य मंदिर निर्मित किया जा रहा है जिसमें 108 किलो ठोस चांदी से आध्य महालक्ष्मी जी की प्रतिमा व 108 किलो ठोस चांदी से उनके सिंहासन को बनाकर मंदिर में स्थापित किया जायेगा, मंदिर को भव्य एवं विशाल रूप देने के लिये यह मंदिर लगभग 108 फुट ऊँचा, 108 फुट लम्बा एवं 108 फुट चौड़ा बनाया जायेगा जो कि प्रत्येक अग्रवाल बंधु व मातृशक्ति व युवाओं की आस्था का केंद्र बन कर उभरेगा।
संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि इस मंदिर के व्यापक प्रचार प्रसार तथा इस निर्माण कार्य में देश के प्रत्येक अग्रवाल बंधु, मातृशक्ति व युवाओं व आमजन को भावनात्मक रूप से जोड़ने के उद्देश्य से पूरे देश में आध्य महालक्ष्मी रथयात्रा निकाली जा रही है।
संस्था जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल तथा महिला शाखा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल व युवा शाखा जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया कि यह रथ यात्रा यात्रा सोमवार 2 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक अजमेर शहर के आदर्शनगर व भजनगंज क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में भ्रमण किया तथा सांय 4:00 बजे से 8:00 बजे तक वैशाली नगर क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में भ्रमण किया सभी स्थानों पर स्थानीय बंधुओं व मातृशक्ति द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत व आरती दर्शन किये। रथयात्रा 3 जनवरी को नसीराबाद व केकड़ी, 4 जनवरी को किशनगढ़, 5 जनवरी को ब्यावर व 6 जनवरी को विजयनगर आदि क्षेत्रों में भ्रमण करेगी उसके पश्चात 7 जनवरी शनिवार को पुनः अजमेर शहर के रामनगर, फॉयसागर रोड़, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, प्रगति नगर व कोटडा आदि क्षेत्रों में भ्रमण करेगी तथा अंतिम दिन 8 जनवरी रविवार को अजमेर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो प्रातः 10:00 बजे ब्ल्यू केसल, केसरगंज से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल पहुंचकर संपन्न होगी।
सोमवार को यात्रा में शामिल होने वाले व स्वागत आरती करने वालों में अशोक पंसारी, गिरधारीलाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल, सतीश बंसल, प्रदीप बंसल, बी पी मित्तल, कैलाशचंद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, अनिल कुमार मित्तल, सुरेश मंगल, गिरधर गोपाल गोयल, रामचरण बंसल, विनय गुप्ता, मुकुल डानी, अगम प्रसाद मित्तल, दीपक ऐरन, अमित श्रीया, मनीष गोयल, अरुण मंगल, हनुमान दयाल बंसल, रमेशचंद गर्ग, आर एस अग्रवाल, नीलू गुप्ता, उमेशचंद गुप्ता, नरेंद्र मंगल,राजेंद्र अग्रवाल, राधेश्याम गर्ग, ओम प्रकाश गोयल, शिव शंकर फतहपुरिया, पंकज गुप्ता, जगदीश गर्ग, द्वारका अग्रवाल, गोकुल अग्रवाल, बंसल, राजकुमार गर्ग, बद्रीप्रसाद गर्ग, सुनील गोयल, पवन गर्ग, दीपक गोयल, रमेशचंद गोयल, व वीरेंद्र अग्रवाल आदि समाज बंधु, मातृ शक्ति शामिल थे।

Skip to content