KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला कलेक्टर ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट किये नियुक्त

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला कलेक्टर ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट किये नियुक्त

Spread the love

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला कलेक्टर ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट किये नियुक्त

हनुमानगढ़, 19 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के 20 जनवरी को हनुमानगढ़ दौरे को लेकर जिला कलेक्टर श्रीमती रूकमणि रियार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 8 अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं और एक अधिकारी को आरक्षित रखा गया है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद शर्मा को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल जंक्शन धानमंडी के शैड नंबर 1 के पास व डी एरिया के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

वहीं एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग को प्रोटोकॉल अधिकारी, हनुमानगढ़ पीलीबंगा सुश्री आकांक्षा गोदारा को रूट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार हनुमानगढ़ श्री हरदीप सिंह को हैलीपैड स्थल का संपूर्ण क्षेत्र, रावतसर एसडीएम श्री रवि कुमावत को धानमंत्री जंक्शन के शेड नं 1 के भाग ए, एसडीएम संगरिया श्री रमेश देव को धानमंडी जंक्शन के शेड नं 1 के भाग बी, तहसीलदार टिब्बी श्री हरीश टाक को धानमंडी जंक्शन के शेड नं 1 के भाग सी और तहसीलदार संगरिया श्री विनोद पूनियां को धानमंडी जंक्शन के शेड नं 1 के भाग डी हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।तहसीलदार रावतसर श्रीमती उमा मित्तल को आरक्षित रखा गया है।.

You may have missed

Skip to content