KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » डॉ. सूरज येंगड़े ने भारतीय समाज में जाति व्यवस्था पर अपने शोध प्रकाशनों एवं अन्य सूचनाओं पर संवाद में प्रकाश डाला

डॉ. सूरज येंगड़े ने भारतीय समाज में जाति व्यवस्था पर अपने शोध प्रकाशनों एवं अन्य सूचनाओं पर संवाद में प्रकाश डाला

Spread the love


,जयपुर,24 जनवरी,सूरज येंगडे के साथ एक संवाद,
डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनांक 24.01.2023 को अपरांह 2.00 बजे से 05.00 बजे तक डॉ. सूरज येंगडे, शोधकर्ता, ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय एवं हार्वर्ड विश्वविद्यालय एवं ख्यातिप्राप्त पुस्तक “कास्ट मैटर्स” के लेखक के साथ एक संवाद का आयोजन श्री अनुराग माइनस वर्मा, प्रख्यात भारतीय पॉडकास्टर के द्वारा संस्था प्रांगण में किया गया | डॉ. सूरज येंगड़े ने भारतीय समाज में जाति व्यवस्था पर अपने शोध प्रकाशनों एवं अन्य सूचनाओं पर संवाद में प्रकाश डाला | डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा (आईपीएस), अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) एवं अध्यक्ष, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर ने आयोजन की अध्यक्षता की | संवाद में डॉ.बी.एल.आर्य, से.नि. आईएएस, श्री बनवारी लाल बैरवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोसायटी, श्री गणपत लाल वर्मा, महासचिव, सोसायटी, श्री सत्यवीर सिंह, उपाध्यक्ष, सोसायटी, श्री सूरज मल वर्मा, उपाध्यक्ष, सोसायटी, श्री भंवर मेघवंशी, श्री रामनिवास दहिया, श्री महेश धावनिया, श्री महेन्द्र आनंद, श्री जगदीश मीणा, से.नि. आईएएस‌ एवं सचिव भारत सरकार श्री भागचंद मीणा, से.नि.आईआरएस, श्री गोविन्द सोमावत, मास एवं जनरेलिज्म के पूरे भारत से करीब 25 छात्र/छात्राएं, विभिन्न अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य 300 व्यक्तियों ने भाग लिया |

You may have missed

Skip to content