November 9, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

अलवर-भरतपुर में मौसम बदला, तेज बरसात हुई:जयपुर समेत 8 जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश का अलर्ट, आंधी भी चल सकती है

अलवर-भरतपुर में मौसम बदला, तेज बरसात हुई:जयपुर समेत 8 जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश का अलर्ट, आंधी भी चल सकती है

जयपुर

राजस्थान के अलवर और भरतपुर में दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया। यहां दिन में करीब 3 बजे बादल छाए और तेज हवा चलने लगी। कुछ देर बाद बरसात हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।
उधर, मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे (शाम 6 बजे तक) के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। दौसा, अलवर, भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, धौलपुर और करौली में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

17 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, जयपुर, सीकर, दौसा, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में बरसात के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई।

अगले 5 दिन दोपहर बाद बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4-5 दिन राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में दोपहर बाद आंधी और बारिश की संभावना है। वहीं, कहीं-कहीं हीटवेव भी चल सकती है। इससे तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
इससे पहले, गुरुवार को करौली, हनुमानगढ़, धौलपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, पिलानी, अलवर और टोंक में गर्मी तेज रही। इन शहरों में कल अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी श्रीगंगानगर में रही, जहां अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ

आंधी-बारिश के कारण झुंझुनूं में ट्रांसफार्मर गिरा
जयपुर, कोटा और झुंझुनूं में कल दोपहर बाद आंधी चली और बादल छाए। जयपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। झुंझुनूं में तेज हवा के साथ बारिश हुई। तेज हवा के कारण कुछ जगह पेड़-पौधे और बिजली के ट्रांसफार्मर गिर गए।
कोटा में भी गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम के इस बदलाव के बाद इन शहरों में तापमान में मामूली गिरावट हुई।
चित्तौड़गढ़ में एक इंच बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो चित्तौड़गढ़ में कल एक इंच से ज्यादा बरसात हुई। चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 27 MM, बारां के मांगरोल में 14, अलवर के थानागाजी में 2, सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 3, झुंझुनूं में 16, दौसा के सिकराय में 7, बांदीकुई में 2, झालावाड़ के झालरापाटन में 8, खानपुर-बाकनी में 2-2 और अलवर के थानागाजी में 2MM बारिश दर्ज हुई।

You may have missed