राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम
ऋण आवेदनों की संवीक्षा 21 मार्च को
अजमेर, 17 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम से ऋण प्राप्त करने के इच्छुक आवेदनकर्ताआें के आवेदनों की संवीक्षा 21 मार्च को की जाएगी।
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबन्धक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, अन्य पिछडा वर्ग एवं सफाई कर्मचारी निगम के तहत प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों के चयन पर विचार विमर्शके लिए जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति की बैठक 21 मार्च को होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, विकलांग एवं अन्य पिछडा वर्ग के आशार्थियों के लिए मंगलवार 21 मार्च को प्रातः 11 बजे परियोजना प्रबन्धक कार्यालय राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम राजकीय कन्या छात्रावास सावित्री स्कूल के पास अजमेर में यह बैठक आयोजित की गई है ।
उन्होंने बताया कि ऑनलाईन ऋण आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को अपने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किए गए प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्रों की प्रतियां जमा करानी होगी। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्रस्वयं का शपथ पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स तथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र इत्यादि के साथ निर्धारित तिथि को जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे।
हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर
More Stories
आज का राशिफल व पंचांग29 मार्च, 2023, बुधवार
महागौरी स्वरुप का पूजन करने का विधान है दुर्गा अष्टमी आज
सुप्रीम कोर्ट की बैंकों को फटकार: कर्जदारों को डिफाल्टर घोषित करने से पहले सुना जाए उनका पक्ष