ट्रक में पीछे से घुसी कार, 3 की मौत:सेना का जवान पत्नी, सास के साथ गुजरात से जा रहा था नागौर
पाली
कार और मिनी ट्रक की टक्कर में सेना के जवान, उसकी पत्नी और सास की मौत हो गई। तीनों कार में सवार थे। आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे कार पीछे से टकरा गई।
पाली के सोजत थाने के एसएचओ सहदेव चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे खोखरा गांव से निकल रहे फोरलेन हाईवे पर हादसा हुआ था। कार में सवार प्रभु भाई (33) पुत्र पृथ्वीभाई पटेल (चौधरी) निवासी धानेरी, तहसील दांतीवाड़ा, बनासकांठा, गुजरात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वे आर्मी में जवान थे और बीकानेर में पोस्टेड थे।
गुजरात से आएगा परिवार
एसएचओ ने बताया कि कार में जवान की पत्नी सुशीला पटेल चौधरी (30) और सास संतोष बैन (55) पत्नी गरबा भाई पटेल निवासी मेरवाड़ा, पालनपुर (गुजरात) भी सवार थीं। जवान की सास को लकवा था। इस कारण अपनी पत्नी के साथ सास को लेकर बुटाटी धाम (नागौर) जा रहे थे। रास्ते में ही हादसा हो गया। घायल सास और पत्नी को सोजत हॉस्पिटल ले जाया गया था।
इलाज के दौरान दोनों ने भी दम तोड़ दिया। गुजरात में परिवार को हादसे की जानकारी दी गई थी। उनके आने पर शव सौंपा जाएगा। जवान की पत्नी इकलौती बेटी थी।
More Stories
एक दिवसीय कार्यशाला sc-st अत्याचार उत्पीड़न निवारण अधिनियम 1989,2018 पर रखी गयी!
शरीर पर 16 घाव, पत्थर से फूटा सिर, साक्षी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर, जनता देगी करारा जवाब- हनुमान बेनीवाल..!!