KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मान बोले- पंजाब को दोबारा पंजाब बनाना है- अफगानिस्तान नहीं, भड़काने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे!

मान बोले- पंजाब को दोबारा पंजाब बनाना है- अफगानिस्तान नहीं, भड़काने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे!

Spread the love

मान बोले- पंजाब को दोबारा पंजाब बनाना है- अफगानिस्तान नहीं, भड़काने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे!

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि राज्य को अफगानिस्तान बनाने के पंजाब विरोधी ताकतों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर एक प्रगतिशील, शांतमयी और खुशहाल राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कुछ लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे धर्म प्रचारकों का राज्य और यहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह नेता केवल राज्य की अमन-शांति को भंग करना चाहते हैं।

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और इसके लोगों के दुश्मन ऐसे नेताओं के मंसूबों को किसी भी कीमत पर नहीं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे परिवारों के बेटों को हथियार उठाने का उपदेश देना बहुत आसान है लेकिन ऐसे प्रचारक जब कड़वी हकीकतों का सामना करते हैं तो इन बातों से भागते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबियों को ऐसे कथित प्रचारकों के विचारों से प्रभावित नहीं होना चाहिए, जिनकी राज्य और यहां के लोगों के साथ कोई जज्बाती सांझ नहीं है। मान ने कहा कि इन नेताओं का एकमात्र मकसद अपने दंगाई विचारों के जरिये राज्य की अमन-शांति भंग करना है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार हर कीमत पर पंजाब में शांति, सद्भावना और भाईचारक सांझ को बरकरार रखने के लिए वचनबद्ध है और युवाओं को धर्म के नाम पर चलाईं जा रही सांप्रदायिक फैक्ट्रियों का कच्चा माल नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का युग है और विश्व भर में ज्ञान व अनुभव वाले लोग पहचाने जाते हैं।.

Skip to content