KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर आम जनता को गीतों के माध्यम से किया जागरूक 

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर आम जनता को गीतों के माध्यम से किया जागरूक 

Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर आम जनता को गीतों के माध्यम से किया जागरूक 

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी का वार्षिक उत्सव संपन्न

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी के वार्षिक उत्सव पर मिले ‘सुर मेरा तुम्हारा’ लायंस भवन, वैशालीनगर, अजमेर में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के मुख्य आतिथ्य एवं आंतरिक सुरक्षा अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि सिविल लाइंस थाना प्रभारी दलबीर सिंह, डॉ दीपा थदानी (वरिष्ठ प्रोफेसर, जे एल एन मेडीकल कॉलेज अजमेर) डॉ सतीश शर्मा (डॉक्टर्स एसोसिएशन संरक्षक) एवं राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के उपाध्यक्ष मनीष भारद्वाज थे । सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर गीत संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

म्यूजिक लवर्स सोसायटी के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी, अध्यक्ष निर्मल परिहार, महासचिव कुंजबिहारी लाल एवं सोसाइटी के सदस्य लक्ष्मण चेनानी, गोपेंद्र सिंह, हनीफ मोहम्मद, शकील खान, शंकर धनवानी, ऊषा मित्तल, रश्मि मिश्रा, नीरज मिश्रा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन लता शर्मा और हनीफ मोहम्मद ने किया । 

लता लख़्यानी ने सत्यम शिवम सुन्दरम गीत पर आकर्षक नृत्य किया । सोसाइटी ने गांव-गांव में नीम हकीम झाड़ा से उपचार करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कमरजहां राजेश और लता लख़्यानी ने लघु नृत्य नाटिका, भैरु जी नाना रे नाना बाजे प्रस्तुत करते हुए आम जनता को जागरूक किया कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बीमार होने पर उपचार कराएं ।

केप्टिन माही एंव वर्षा माथुर व ग्रुप के अन्य सदस्यों दलवीर सिंह, रश्मि मिश्रा, डॉ लाल धदानी, लता लख़्यानी, कुंजबिहारी लाल, लता शर्मा, लक्ष्मण हरजानी, उषा मित्तल, डॉ सतीश शर्मा, निर्मल सिंह, वंदना मिश्रा,  शंकर धनवानी, हेम चंद गहलोत, नीरज मिश्रा, पूनम गीतांजलि, रजनीश मैसी, लक्षमण चैनानी, मंजू चैनानी, रीतू मोतिरामनी, शकील खान, कमर जहाँ, राजेश टेकचंदानी, मनीष कुमार, निर्मल सिंह,  कुमकुम जैन, कमल शर्मा, विजय हलदानिया, योगेश चौहान, पूनम, दिलिप कुमार,  गोपेन्द्र पाल सिंह, देवी सिंह रावत, अब्दुल हनीफ, रीतू मोती रमानी, दीपक भार्गव, गोपेन्द्र पाल सिंह, प्रकाश झमटानी और अन्य गीतकारों ने एक से बढ़कर एक गीत सुना कर माहौल को खुशनुमा बना दिया ।

Skip to content