KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » ग्राम राममालिया मे दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान में मंहगाई राहत के 391 लाभ कार्ड किये वितरित

ग्राम राममालिया मे दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान में मंहगाई राहत के 391 लाभ कार्ड किये वितरित

Spread the love

ग्राम राममालिया मे दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान में मंहगाई राहत के 391 लाभ कार्ड किये वितरित
बिजयनगर (हुक्मनामा समाचार), निकटवर्ती भिनाय के ग्राम राममालिया मे दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान – 2023 एंव महंगाई राहत केम्प आयोजित किया गया। उपनिदेशक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केन्द्र कैम्प प्रभारी चेतन त्रिपाटी , सह प्रभारी विकास अधिकारी श्रीमति सीमा गौड , नायब तहसीलदार हरी सिंह मीणा सहित विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित हुए।
सभी ने अपने – विभाग से सम्बंधित कार्य कर ग्रामिणों को सेवाएं दी।
कैम्प के दौरान स्वच्छता शोचालय के 14 परिवारो का चिन्हीकरण किया गया। रेट्रोफिटिंग केश शौचालय का चिन्हीकरण किया गए। नरेगा योजना 100 प्रतिशत कार्डों का सत्यापन किया गया।
राजस्व विभाग में 02 बंटवारे शुद्धीकरण – 26, नामान्तरण के 50 का कार्य किया गया। महीला एवं बाल विकास योजना मे विकास अधिकारी,सीमा गौड द्वारा 04 महिलाको का गोद भरवाई कार्य किया गया। कैम्प में कुल 391 लाभ कार्ड वितरित किए ।
शिविर के दौरान प्रधान सम्पतराज जैन प्रधान,पुर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत, भंवरलाल लोढा व महंगाई राहत कैम्प के मसूदा विधानसभा प्रभारी एवं कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा,जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू व महावीर नाबेडा, जगदीशचंद शर्मा, सुबोध कुमार सेन आदि ने महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन किया और ग्रामीणों को अशोक गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं में ज्यादा ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना से लाभांवित होने के लिए प्रेरित किया।

Skip to content