KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्प में सोमवार को 23730 परिवारों को मिला लाभ

अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्प में सोमवार को 23730 परिवारों को मिला लाभ

Spread the love

अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्प में सोमवार को 23730 परिवारों को मिला लाभ
अजमेर, एक मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत सोमवार को जिले में 23730 लार्भाथियों परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।

इन योजनाओं में लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
इन्द्रा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लिए 4193 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 17156 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 722 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 16042 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 7571 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 2017 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 7601 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 7085 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 19231 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 19231 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए शिविर
जिला कल्क्टर श्री अंश दीप ने बताया कि सोमवार एक मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा माकडवाली, ब्यावर द्वारा गोविन्दपुरा, केकडी द्वारा निमोद, नसीराबाद द्वारा बाघसूरी, सरवाड़ द्वारा केबानिया, पीसांगन द्वारा बुधवाडा, भिनाय द्वारा राममालिया, मसूदा द्वारा देवमगरी, पुष्कर द्वारा खोरी, रूपनगढ द्वारा जाजोता, टॉडगढ द्वारा बनजारी, अंराई द्वारा सान्दोलिया तथा सावर द्वारा सदारी ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम अजमेर के द्वारा वार्ड संख्या 2 तेजाजी चौक कोटडा, वार्ड संख्या 22 राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भगवानगंज, वार्ड संख्या 62 सामुदायिक भवन घूघरा घाटी, वार्ड संख्या 42 खण्डेलवाल धर्मशाला, नगर परिषद किशनगढ द्वारा, वार्ड संख्या 9,10,11,12 विश्वकर्मा स्कूल गांधी नगर, नगर परिषद ब्यावर द्वारा वार्ड संख्या 7 से 8 बिदामी देवी बुरड़ धर्मशाला, नगरपालिका पुष्कर द्वारा वार्ड संख्या 3 अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 33 नगरपालिका सामुदायिक भवन बैरवा बस्ती पुलिस चौकी के पीछे, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 3 से 5 पुरानी नगर पालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद द्वारा वार्ड संख्या एक से 3 नगरपालिका
भवन में कैम्प लगाए जाएंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में लगेंगे शिविर
मंगलवार 2 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम अजमेर के द्वारा वार्ड संख्या 2 तेजाजी चौक कोटडा, वार्ड संख्या 22 राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भगवानगंज, वार्ड संख्या 62 सामुदायिक भवन घूघरा घाटी, वार्ड संख्या 42 खण्डेलवाल धर्मशाला, नगर परिषद किशनगढ द्वारा, वार्ड संख्या 9,10,11,12 विश्वकर्मा स्कूल गांधी नगर, नगर परिषद ब्यावर द्वारा वार्ड संख्या 7 से 8 बिदामी देवी बुरड़ धर्मशाला, नगरपालिका केकड़ी द्वारा वार्ड संख्या 5 व 6 पालिका रंगमंच, नगरपालिका पुष्कर द्वारा वार्ड संख्या 4 अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 33 नगरपालिका सामुदायिक भवन बैरवा बस्ती पुलिस चौकी के पीछे, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 3 से 5 पुरानी नगर पालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद द्वारा वार्ड संख्या 4 से 5 नगरपालिका भवन में कैम्प लगाए जाएंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को शिविर
उन्होंने बताया कि मंगलवार 2 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा माकडवाली, ब्यावर द्वारा गोविन्दपुरा, केकडी द्वारा निमोद, नसीराबाद द्वारा बाघसूरी, सरवाड़ द्वारा केबानिया, पीसांगन द्वारा बुधवाडा, भिनाय द्वारा राममालिया, मसूदा द्वारा देवमगरी, पुष्कर द्वारा खोरी, रूपनगढ द्वारा जाजोता, टॉडगढ द्वारा बड़ाखेड़ा, अंराई द्वारा सान्दोलिया तथा सावर द्वारा सदारी ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।

योजनाओं का मिला लाभ
महंगाई राहत कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 का ग्राम पंचायत माकड़वाली पर आयोजित किया गया। शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व शिविर प्रभारी एवं एसडीएम अजमेर सुश्री शिवाक्षी खांडल, तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान द्वारा ग्राम में घर-घर जाकर हस्त लिखित पोस्टकार्ड आमन्त्रण पत्र देकर शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए आमन्ति्रत किया। शिविर में होने वाले कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामवासी सुबह 8 बजे से ही अपने पत्रादि लेकर राहत प्राप्त करने के लिए उपस्थित थे। शिविर में कुल 20 विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामवासियों को राह प्रदान की गई।

अजमेर-सफलता की कहानी-1
एक महिला व एक दिव्यांग को मिला 9-9 योजनाओं का लाभ
ग्राम पंचायत बुधवाडा में आयाेिजत मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गावों के संग अभियान – 2023 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुधवाडा के शिविर में प्रार्थी समीर व सांवरलाल दोनों ने शिविर में योजनाओं के लाभ के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्रीमती प्रियंका बड़गुजर तथा पचांयत समिति पीसांगन प्रधान दिनेश नायक ने इस प्रार्थना-पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्थान-सरकार की समस्त जन- कल्याणकारी योजनाओं में से प्रार्थी समीर और सांवरलाल को 9-9 योजनाओं से लाभांवित कर महंगाई से राहत प्रदान की।
उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, चिरंजीवी दुघर्टना बीमा, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त, 1000 रूपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णां फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु योजना, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार एवं प्रतिमाह कृषि बिजली 2000 यूनिट मुफ्त इन सब योजनाओं का लाभ पाकर समीर व सांवरलाल ने महंगाई की मार से राहत प्राप्त की तथा समीर व सांवरलाल दोनों ने हर्षित होकर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसागंन व पंचायत समिति पीसांगन प्रधान दिनेश नायक को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

अजमेर-सफलता की कहानी-2
विधवा महिला को मिला 8 योजनाओं का लाभ
ग्राम पंचायत बुधवाडा में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गावों के संग अभियान – 2023 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुधवाडा के शिविर में प्रार्थी संतोष द्वारा शिविर में योजनाओं के लाभ के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्रीमती प्रियंका बड़गुजर ने इस प्रार्थना-पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्थान- सरकार की समस्त जन- कल्याणकारी योजनाओं में से प्रार्थी संतोष को 8 योजनाओं से लाभांवित कर महंगाई से राहत प्रदान की। उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, चिरंजीवी दुघर्टना बीमा, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त, 1000 रूपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णां फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशुयोजना एवं मनरेगा में 125 दिन का रोजगार जैसी 8 योजनाओं का लाभ पाकर संतोष ने महगांई की मार से राहत प्राप्त की।

अजमेर-सफलता की कहानी-3
भंवरलाल को मिला 6 योजनाओं का लाभ
कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान -2023 में प्राथी श्री भंवरलाल जाति जाट निवासी सान्दोलिया द्वारा शिविर में योजनाओं के लाभ के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर में उपस्थित विधायक किशनगढ श्री सुरेश टांक व शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी अरांई श्री देवीलाल यादव ने इस प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं में से प्रार्थी की पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं से लभान्वित कर महंगाई से राहत प्रदान की। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, घरेलू बिजली 100 यूनिट मुफ्त एवं मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लाभों से प्रसन्न होकर विधायक तथा शिविर प्रभारी एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

अजमेर-सफलता की कहानी-4
30 वर्षो के पारिवारिक विवाद के बाद भाईयाें में हुआ बंटवारा
अजमेर, एक मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 कैम्प जाजोता के खसरा नम्बर 85 रकबा 5.4364 हैक्टर व खसरा नम्बर 1022/186 रकबा 3.2057 के सहखातेदार जमनी पत्नी बाला, बालाराम पुत्र हेमा, भंवरलाल पुत्र परसा, मोहनलाल पुत्र परसा, रामनिवास पुत्र हनुमान, सीता पत्नी महावीर सर्व जाति जाट निवासी जाजोता के मध्य के बंटवारा के लिए पूर्व में भी प्रयास किए। परन्तु समस्त सहखातेदारों के मध्य सहमति नहीं बनने तथा पारिवारिक कार्यो के व्यस्तता के कारण सहमति से बंटवारा नहीं हो सका। 30 वर्ष से बंटवारे के लिए सहखातेदारों द्वारा प्रयास करने पर भी सहमति के बंटवारा नहीं हो सका। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 कैम्प जाजोता में इन सहखातेदारों को प्री कैम्प तैयारी शिविर मेें सभी को बुलाया गया। सहमति विभाजन से पृथक-पृथक खाते बनने तथा सरकारी योजनाओं में व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर लाभ प्राप्त करने की सुविधा होने, किसान सम्मान निधि में व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने में सुविधा होने के सहित समस्त सुविधा की समझाईश की गई। सभी सहखातेदार इन खसरों के सहमति विभाजन के लिए 30 वर्ष के पश्चात सहमत हुऎ। खुशी-खुशी बंटवारा प्रस्ताव पर अपनी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी अंकित कर बंटवारा प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया। सहमति से बंटवारा होने से समस्त सहखातेदारों में खुशी की लहर दौड गई।

अजमेर-सफलता की कहानी-5
8 योजनाओं का लाभ मिला नाथी देवी को
अजमेर, एक मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 कैम्प जाजोता मेें ग्राम जाजोता की निवासी नाथी देवी ने इस कैम्प मं योजनाओं का लाभ लिया एवं गारण्टी कार्ड प्राप्त किया। इन्हें प्राप्त कर नाथी देवी ने सरकार की लाभकारी योजनाओं के खुशी से झूम उठी। इस प्रकार के कैम्पों व सरकारी योजनाओं की सराहना की। इन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकिट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना तथा इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना का लाभ मिला।

Skip to content