KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » इतने दिन धूल मे लट्ट चल रहा था – खबर के बाद होश आया उज्जवला योजना में नहीं हो रहे थे पंजीकरण

इतने दिन धूल मे लट्ट चल रहा था – खबर के बाद होश आया उज्जवला योजना में नहीं हो रहे थे पंजीकरण

Spread the love

उज्जवला योजना में नहीं हो रहे थे पंजीकरण
इतने दिन धूल मे लट्ट चल रहा था – खबर के बाद होश आया ➖👀

राज्य सरकार की बजट योजना उज्जवला धारकों को 500 रू में गैस सिलेंडर दिया जायेगा . इस योजना का लाभ लेने के लिए कई उज्जवला योग्य गैस धारक मंहगाई राहत शिविर में धक्के खा रहे थे अप्रशिक्षित कम्प्यूटर आपरेटर के कारण उनका पंजीयन नहीं हो रहा था . ने इस आशय की खबर अपने सभी प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल की तो परिषद के अधिकारी हरकत में आये ओर आनन फ़ानन मे इस बाबत जानकारी ली गई . मेरे पास भी परिषद से फ़ोन आया ओर बताया गया कि डायरी में उपभोक्ता क्रमांक दर्ज है वह कम्प्यूटर ACCEPT नहीं कर रहा है . इसके लिए LPG ID नम्बर नागरिकों लाने होगे . ख़ास बात यह है गैस डायरी मे
6 अंकों के नम्बर है जो उपभोक्ता क्रमांक है . जबकि कम्प्यूटर को LPG I D के 16 अंकों के नम्बर चाहिये 16 अंकों के यह नम्बर गैस डायरी में दर्ज ही नहीं है .इस संबंध में हमने गैस अथारिटी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह हम उपभोक्ता को गैस डिलेवरी देते समय रिसिप्ट बिल पर देते है . यानि की 16 अंकों की ID रिस्पिट पर्ची पर दर्ज है . यहाँ यह प्रश्न उठता है इस योजना का लाभ लेने के लिए परिषद ने जो प्रचार प्रसार किया तथा सफ़ाई टीपर में जो प्रचार हो रहा है उसमें स्पष्ट कहा जा रहा उज्जवला की गैस डायरी साथ लाये . स्पष्ट है कम्प्यूटर आपरेटर के प्रशिक्षण में कमी रह गई . यदि ठीक से कम्प्यूटर आपरेटर को प्रशिक्षित किया जाता तो नागरिकों को इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता .
जनहित में नागरिकों से अपील की जाती है कि इस योजना के लाभ के लिए डिलेवरी रिस्पिट पर्ची या गैस एजेंसी से 16 अंकों की LPG ID साथ ले जाये ▪️

Skip to content