KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दी एलिवेटेड रोड की सौगातमुख्यमंत्री ने किया एलीवेटेड रोड का लोकर्पण, 252 करोड़ की लागत से बना है एलिवेटेड रोड

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दी एलिवेटेड रोड की सौगातमुख्यमंत्री ने किया एलीवेटेड रोड का लोकर्पण, 252 करोड़ की लागत से बना है एलिवेटेड रोड

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दी एलिवेटेड रोड की सौगात
मुख्यमंत्री ने किया एलीवेटेड रोड का लोकर्पण, 252 करोड़ की लागत से बना है एलिवेटेड रोड
अजमेर 5 मई । माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अजमेर की जनता को एलिवेटेड रोड की सौगात दी। उन्होंने शुक्रवार को विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर में रिमोट के माध्यम से 252 करोड़ की लागत से बनाए गए एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने एलिवेटेड रोड का अवलोकन पुरानी आरपीएससी से होते हुए खाईलैण्ड पर उतरने वाली भुजा तक किया। 252 करोड़ की महत्वाकांशी परियोजना के तहत 2.89 किलोमीटर लम्बाई के एलिवेटेड रोड पर शनिवार से दोनों भुजाओं पर यातायात आरंभ हो जाएगा। एलिवेटेड रोड पर यातायात शुरू होने के बाद आमजन को काफी राहत मिलने लगी है। लोकार्पण समारोह में आरटीडीसी चेयरमैन श्री धर्मेंद्र राठौड़, किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टांक, श्री मुमताज मसीह, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, श्री नाथूराम सिनोदिया, श्री विजय जैन सहित अन्य मौजूद थे। अधिकारियों में जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंश दीप, नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुशील कुमार, एडीए आयुक्त श्री अक्षय गोदारा, आरएसआरडीसी लि. जयपुर के प्रबंध निदेशक श्री सुधीर माथुर एवं महाप्रबंधक श्री संजय सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एलिवेटेड रोड पर यातायात व्यवस्था

  • आमजन पुरानी आरपीएससी से एलिवेटेड रोड पर चढ़कर मार्टिंडल ब्रिज पर उतरेंगे।
  • मार्टिंडल ब्रिज से चढ़ने वाले वाहन चालक खाईलैण्ड पर उतरेंगे।
  • नसियां से चढ़ने वाले वाहन मार्टिंडल ब्रिज पर उतरेंगे।
    सभी नागरिकों से आग्रह है कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
    यातायात होगा सुगम
    एलिवेटेड रोड की दोनों भुजाओं के आरंभ होने से मुख्य बाजार में यातायात सुगम होगा। जयपुर रोड से रामगंज या आदर्श नगर जाने वाले वाहन चालक एलिवेटेड रोड से गुजर सकते हैं। इसी प्रकार रामगंज या आदर्शनगर से आने वाले वाहन चालक सीधे आगरा गेट तक आ सकेंगे। उन्हें अब स्टेशन के सामने लगने वाले जाम से होकर नहीं गुजरना पड़ेग। वहीं स्टेशन रोड पर यातायात का दबाव कम होने से लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
    अधिकारियों से ली जानकारी
    शिविर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शिविर में रखे गए एलिवेटेड रोड के मॉडल से एलिवेटेड रोड की जानकारी ली। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंश दीप ने यातायात व्यवस्था की जानकारी दी।
Skip to content