KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » पायलट का बाड़मेर दौरा, चार मंत्री और एक दर्जन विधायक रहे मौजूद, क्या जाट बाहुल्य क्षेत्र में पायलट का है शक्ति प्रदर्शन

पायलट का बाड़मेर दौरा, चार मंत्री और एक दर्जन विधायक रहे मौजूद, क्या जाट बाहुल्य क्षेत्र में पायलट का है शक्ति प्रदर्शन

Spread the love

पायलट का बाड़मेर दौरा, चार मंत्री और एक दर्जन विधायक रहे मौजूद, क्या जाट बाहुल्य क्षेत्र में पायलट का है शक्ति प्रदर्शन= रमेश शर्मा @ ब्लॉग =सचिन पायलट आज राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के पुत्र की स्मृति में बनाए गए वीरेंद्र धाम और पुत्र की प्रतिमा
के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। लेकिन मारवाड़ के जाट बाहुल्य क्षेत्र में जो कार्यक्रम संपन्न हुआ उसमें चार मंत्रियों और एक दर्जन विधायकों की मौजूदगी के साथ हजारों की जमा भीड़ से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह पायलट का शक्ति प्रदर्शन रहा होगा। दरअसल कभी सचिन पायलट के नजदीकी रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने पिछले माह की 26 तारीख को बीकानेर के नोखा में एक विशाल सम्मेलन किया था जिसमें मुख्यमंत्री सहित पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को आमंत्रित किया गया था लेकिन शायद पायलट को उस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। आज बाड़मेर में जो कार्यक्रम हुआ उसका आयोजन मुख्य रूप से हेमाराम चौधरी के पुत्र वीरेंद्र के बीमार रहने के बाद निधन हो जाने के बाद उनकी स्मृति में निर्मित हुए वीरेंद्र धाम और उनकी प्रतिमा के अनावरण को लेकर आयोजित हुआ। इस धाम के निर्माण में स्वर्गीय वीरेंद्र की बहन सुनीता का योगदान रहा जिन्होंने लगभग ₹ बाइस करोड़ की लागत से 86 आधुनिकतम सुविधा और तकनीकी उपकरणों से युक्त कमरे बने। हेमाराम चौधरी के अनुसार इन कमरों में क्षेत्र के युवाओं की शिक्षा के लिए उपयोग किया जाएगा। जिस कार्यक्रम में सचिन पायलट मौजूद रहे वह कार्यक्रम मूल रूप से तो वीरेंद्र धाम से संबंधित ही था लेकिन चार्टर विमान से बाड़मेर पहुंचने के बाद सचिन पायलट खुद वाहन चलाते हुए जिसमें एक साइड में हेमाराम चौधरी भी बैठे हुए थे सभा स्थल आदर्श मैदान पहुंचे इस बीच हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी से चर्चा यह होने लगी है कि शायद आज का कार्यक्रम बीकानेर जिले में 26 अप्रैल को संपन्न कार्यक्रम के जवाब में शक्ति प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम में राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्री बृजेंद्र ओला, मुरारी लाल मीणा, राजेंद्र गुड्डा और एक आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा,के साथ साथ विधायक हरीश मीणा, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, राम निवास गावड़िया, गिर्राज सिंह मलिंगा ,हरीश चौधरी, राकेश पारीक , सुरेश मोदी की मौजूदगी रही । लेकिन पूर्व सांसद सोनाराम चौधरी की मौजूदगी अधिक चर्चा में है। कार्यक्रम भले हेमाराम चौधरी का निजी रहा हो लेकिन राजनीतिक गलियारों में से शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है!
रमेश शर्मा
9829034002

Skip to content