KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » कार्यसिद्व बालाजी मन्दिर रामगंज में मूर्तियो की स्थापना सहित छः दिवसीय कार्यक्रम 20 से

कार्यसिद्व बालाजी मन्दिर रामगंज में मूर्तियो की स्थापना सहित छः दिवसीय कार्यक्रम 20 से

Spread the love

कार्यसिद्व श्री बालाजी मन्दिर,रामगंज,अजमेर।
कार्यसिद्व बालाजी मन्दिर रामगंज में मूर्तियो की स्थापना सहित छः दिवसीय कार्यक्रम 20 से
श्री पंचदशनाम जूना अखाडा काशीजी के महन्त शशीगिरी महाराज की अध्यक्षता में अनेक आयोजन होंगे
अजमेर 13 मई 2023 श्री पंचदशनाम जूना अखाडा काशीजी कार्यसिद्व श्री बालाजी मन्दिर अजमेर एवं राज मोहन गंगेश्वर आश्रम अजमेर,सिद्वपीठ कल्होली माता ,हिमाचल प्रदेश सिद्व पीठ बंगलामुखी आरम द्वारका के महन्त शशगिरी महाराज ने शनिवार को रामगंज अजमेर के मन्दिर परिसर में आगामी 20 मई से 25 मई तक आयोजित होने वाले 06 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम की जिम्मेदारियो को विभिन्न संगठनो को प्रदान करते हुए बताया कि आगामी शनिवार 20 मई को श्री राम दरबार,राधा कृष्ण,अम्बे माता,गुरू दत्तात्रेय भगवान व अन्य गुरूओ की मूर्तियो सहित विशाल शोभयात्रा दोपहर में 04.15 बजे शिव मन्दिर रेल्वे अस्पताल रामगंज क्षेत्र से प्रारम्भ होकर मुख्य रामगंज मार्ग होकर श्री कार्यसिद्व बालाजी मन्दिर पर समापन्न होगा।रविवार 21 मई को कलश स्थापना अनुष्ठान प्रारम्भ,सवा लाख गायत्री मत्र जाप,रूद्व्री यज्ञ,मूर्तियो का अन्नवास,आरती व भजन संध्या होगी।22 मई सोमवार को सवा लाख गायत्री मंत्र जाप,मूर्तियो का फलवास,शिव रूद्व्री पाठ, व भजन संध्या।मंगलवार 23 मई को सवा लाख गायत्री मंत्र,सुन्दर काण्ड का 108 पाठ,मूर्तियो का पत्र पुष्प वास व भजन संध्या।24 मई बुधवार को सवा लाख गायत्री मंत्र का जाप,हनुमान चालीसा का 1008 पाठ,मूर्तियो का जलवास, एवं भजन संध्या।दिनांक 25 मई गुरूवार को सवा लाख गायत्री मंत्र का जाप,मूर्तियो का धनवास,मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा,यज्ञ पूर्णाहूति एवं समापन्न आरती,कन्या,सन्त महात्मा,ब्रम्हण,गुरूवर पूजन,विशाल आम भण्डारे प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम के सचिव प्रभारी सागर मीणा ने बताया कि इस अवसर पर सन्त साध्वी कष्णा गिरी जी,माताजी विदभ गिरी,पण्डित दिनेश गुरू कथा व्यास,पुजारी योगेश गिरी,पण्उित गोपाल जी,पार्षद गीता जांगिड,पाष्रद विनोद तंवर,पार्षद भावना दिलावर चौहान,पार्षद लोकेश वर्मा,दिलीप सेन, रामगंज व्यापारिक संध के पदाधिकारी,पवन पुत्र मानस मण्डल के पदाधिकारी,श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी,सलाहकार सरदार दिलीप सिंह,लवकुश आहूजा,नारायण सेवानी,दिलीप जैन,गौरी शंकर दिवाकर,हेमन्त सैनी सहित अनेक अन्य सेवादरी कार्यकताओं का दल सम्मलित था।

                                                        
Skip to content