KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थान में 70KM की स्पीड से चली आंधी:आज से तीन दिन तेज हवा चलने का अलर्ट, बारिश होने की भी संभावना

राजस्थान में 70KM की स्पीड से चली आंधी:आज से तीन दिन तेज हवा चलने का अलर्ट, बारिश होने की भी संभावना

Spread the love

राजस्थान में 70KM की स्पीड से चली आंधी:आज से तीन दिन तेज हवा चलने का अलर्ट, बारिश होने की भी संभावना

जयपुर
सीकर में हर्ष पर्वत पर रविवार को बिजली कड़कने का दृश्य कैमरे में कैद हुआ। – Dainik Bhaskar
सीकर में हर्ष पर्वत पर रविवार को बिजली कड़कने का दृश्य कैमरे में कैद हुआ।
उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राजस्थान में मौसम फिर बदल गया है। रविवार देर रात तक राज्य के कई शहरों में 30 से लेकर 70KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली। इससे कई जगह पेड़-पौधे और कच्चे स्ट्रक्चर गिर गए। बिजली गिरने और आंधी के बीच जयपुर, जोधपुर, चूरू, अलवर, टोंक समेत कई शहरों में बारिश भी हुई, जबकि कुछ जगह ओले भी गिरे। सोमवार सुबह हल्के बादल छाए रहे, इसके बाद राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप खिली।

मौसम के इस बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम का असर अभी दो दिन और ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर से शुरू हुई आंधी-बारिश धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान तक आ गई। सीकर, जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, टोंक जिलों में देर शाम तेज आंधी चलने के बाद कई जगह बारिश हुई।

जयपुर में रविवार को हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं दोपहर में हल्की धूप खिली और रात को फिर से धूलभरी हवा चलने लगी।
जयपुर में रविवार को हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं दोपहर में हल्की धूप खिली और रात को फिर से धूलभरी हवा चलने लगी।
जयपुर में दीवार गिरी, आठ साल की बच्ची की मौत
जयपुर के दूदू में तेज हवा से एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिससे एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। तेज आंधी के कारण जयपुर शहर में कई जगह पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया, वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई। इससे पहले शाम को शहर के आसमान पर धूल का गुबार छा गया था।

जोधपुर में तेज हवा के साथ बारिश आई। साथ में चने के आकार के ओले गिरे।
जोधपुर में तेज हवा के साथ बारिश आई। साथ में चने के आकार के ओले गिरे।
जोधपुर दिन में भट्टी की तरह तपा, रात में ओले गिरे
जोधपुर रविवार का पूरा दिन भट्टी की तरह तपा। चिलचिलाती धूप के बीच अधिकतम पारा 41.8 डिग्री तक पहुंच गया। अधिकतम पारा भी 5 डिग्री बढ़कर 31.3 डिग्री दर्ज किया गया। भीषण गर्मी का यह मौसम शाम होते-हाेते अचानक बदल गया। बादल छाने से धूप समय से पहले चली गई। फिर रात 8 बजे तेज वेग से हवाएं चलने लगी। हवाओं की गति देखते-देखते 70 किमी प्रतिघंटा हो गई। बारिश के साथ ओले गिरने लगे। आधे घंटे चले इस तूफान में कई जगह पेड़, बिजली के पोल व तार गिर गए।

रविवार शाम सीकर के धोद में भी धूल का गुबार छा गया।
रविवार शाम सीकर के धोद में भी धूल का गुबार छा गया।
सीकर में 18 मई तक आंधी का अलर्ट
सीकर में 18 मई तक आंधी चलने की संभावना है। हालांकि आज सुबह जिले भर में मौसम साफ है। इससे पहले रविवार को जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही बारिश भी हुई थी।

अजमेर में बिजली गिरने से घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई।
अजमेर में बिजली गिरने से घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई।
अजमेर में घर पर गिरी बिजली, सामान हुए खराब
अजमेर में धूलभरी आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी से रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। भोपो का बाड़ा स्थित पवनसुत कॉलोनी के पास भैरव विहार में मकान पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के बोर्ड, कूलर, टीवी, फ्रिज, वायरिंग सब खराब हो गए। मकान में कई जगह दरार आ गई। पुष्कर में भी देर रात तक बारिश, आंधी का दौर चला। सोमवार को भी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है।

जयपुर में 68, जोधपुर में 65 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चली हवा
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर में कल अधिकतम 68 किलोमीटर प्रतिघंटा, जैसलमेर 46 किलोमीटर, बीकानेर में 33, अजमेर 63, जोधपुर 65, चूरू 56 और करौली में 70 किलोमीटर स्पीड से तेज धूलभरी आंधी चली।

एक ही दिन में चार तरह का मौसम, बारिश के बाद 10 डिग्री गिरा पारा
राज्य में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में भी बड़ी गिरावट हुई। राजधानी जयपुर में एक दिन पहले (शनिवार रात) न्यूनतम तापमान बढ़कर 31.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो बीती रात (रविवार रात) गिरकर 21.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इसी तरह अजमेर में भी न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 20.4 पर दर्ज हुआ।

इतनी तेज हवा क्यों चली?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान-पाकिस्तान सीमा पर बीकानेर के नजदीक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसकी इंटेनसिटी ज्यादा होने से एक ट्रफ लाइन राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से होकर गुजर रही है। वातावरण में नमी का लेवल कम होने के कारण हवा सूखी और तेज चली।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अप्रैल-मई में जो वेर्स्टन डिर्स्टबेंस आते हैं। उनमें नमी बहुत कम होती है। इसके कारण बादल तो बन जाते हैं, लेकिन बारिश कम होती है। आंधी ज्यादा चलती है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 17 मई तक इस सिस्टम का असर बना रहता है। अगले दो दिन राज्य के कई शहरों में 40-50 किलोमीटर की स्पीड से धूलभरी हवा चलेगी, साथ ही कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं। बूंदाबांदी भी हो सकती है।
इस सिस्टम का सर्वाधिक असर बीकानेर संभाग के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर संभाग के जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के नागौर और जयपुर संभाग के सीकर, झुंझुनूं, दौसा और अलवर में जिले में देखने को मिल सकता है।

देखें मौसम से जुड़े फोटोज…

जयपुर में आईपीएल मैच के दौरान एसएमएस स्टेडियम के ऊपर धूल का गुबार।
जयपुर में आईपीएल मैच के दौरान एसएमएस स्टेडियम के ऊपर धूल का गुबार।
जोधपुर के देचू तहसील में कल देर शाम आए तेज अंधड़ के कारण खेत में खड़ा एक बड़ा खेजड़ी का पेड़ जड़ सहित उखड़कर गिर गया।
जोधपुर के देचू तहसील में कल देर शाम आए तेज अंधड़ के कारण खेत में खड़ा एक बड़ा खेजड़ी का पेड़ जड़ सहित उखड़कर गिर गया।
रविवार रात बादलों के बीच जोधपुर का मेहरानगढ़ फोर्ट रोशनी में जगमगात दिखा।
रविवार रात बादलों के बीच जोधपुर का मेहरानगढ़ फोर्ट रोशनी में जगमगात दिखा।
इतनी गर्मी में कई‎ ‎ पेड़-पौधे झुलस गए, लेकिन जिले के‎ ‎ 50 से ज्यादा तालाबों में कमल‎ लहलहा रहे हैं। जिले में करीब 50 से ज्यादा तालाबों में गुलाबी, लाल, सफेद और नीले रंग‎ के कमल खिले हैं। फोटो- सुरेंद्र दोसी
इतनी गर्मी में कई‎ ‎ पेड़-पौधे झुलस गए, लेकिन जिले के‎ ‎ 50 से ज्यादा तालाबों में कमल‎ लहलहा रहे हैं। जिले में करीब 50 से ज्यादा तालाबों में गुलाबी, लाल, सफेद और नीले रंग‎ के कमल खिले हैं। फोटो- सुरेंद्र दोसी
जयपुर के टोंक रोड स्थित प्रताप नगर में रविवार रात करीब 8 बजे कुछ इस तरह का नजारा था। बारिश से पहले काफी देर तक बिजली चमकती रही।
जयपुर के टोंक रोड स्थित प्रताप नगर में रविवार रात करीब 8 बजे कुछ इस तरह का नजारा था। बारिश से पहले काफी देर तक बिजली चमकती रही।
जयपुर के शिप्रा पथ इलाके का यह वीडियो है। धूलभरी आंधी में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
जयपुर के शिप्रा पथ इलाके का यह वीडियो है। धूलभरी आंधी में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
गंगापुर सिटी सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। देर शाम आई आंधी के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। गांवड़ी कला गांव में तेज आंधी के कारण एक निर्माणाधीन मकान की दीवार भी गिर गई।
गंगापुर सिटी सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। देर शाम आई आंधी के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। गांवड़ी कला गांव में तेज आंधी के कारण एक निर्माणाधीन मकान की दीवार भी गिर गई।
इन एरिया में हुई बारिश

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 41.5 20.4
बाड़मेर 43.9 27
बीकानेर 43.5 26.2
चूरू 42.9 24
जयपुर 40.4 21.8
जैसलमेर 44 25.3
जोधपुर 41.8 24.3
कोटा 44.4 26.6
गंगानगर 42.2 25.6
उदयपुर 41 25

Skip to content