KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल- 202323 जून से होगा शुभारम्भ

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल- 202323 जून से होगा शुभारम्भ

Spread the love

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल- 2023
23 जून से होगा शुभारम्भ
अजमेर, 15 मई। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम एवं शहरी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल का आयोजन 23 जून से होगा।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि ग्रामीण ओलम्पिक खेल में ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 4 दिन, ब्लाॅक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 5 दिन, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 3 दिन तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 4 दिन तक आयोजित होगी। इसी तरह शहरी ओलम्पिक खेल में नगर पालिका, नगर परिषद या नगर निगम स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 6 दिन, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 3 दिन तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 4 दिन तक आयोजित होगी।
इन खेलों का होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि इन खेलों में ग्रामीण क्षेत्रा के लिए कबड्डी, टेनिसबाॅल क्रिकेट, वालीबाॅल, फुटबाॅल, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंगबाॅल (पुरूष वर्ग) तथा रस्साकशी (महिला वर्ग) खेलों को सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रा के लिए कबड्डी, टेनिसबाॅल क्रिकेट, वालीबाॅल, फुटबाॅल (पुरूष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग), बास्केटबाॅल तथा एथलेटिक्स (100मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर) को सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी अपना पंजीयन करवाकर भाग ले सकते हैं। आयोजन का क्षेत्रा ग्रामीण क्षेत्रा में ग्राम पंचायत स्तर, ब्लाॅक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर तथा शहरी क्षेत्रा में नगर पालिका क्षेत्रा, नगर परिषद एवं नगर निगम का क्षेत्रा होगा। आवेदनकर्ता उसी क्षेत्रा से संबंधित होना चाहिए। ये खेल संबंधित क्षेत्रा के राजकीय विद्यालय, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय तथा क्रीड़ा परिषद के स्टेडियम में आयोजित होंगे।
समितियों का गठन
उन्होंने बताया कि इन खेलों का आयोजन जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा स्वायत्त शासन विभाग के सहयोग सें किया जाएगा। इन खेलों के संचालन के लिए समितियों का गठन किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर बनी समिति में सरपंच को संयोजक, प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाध्यापक राजकीय विद्यालय, ग्राम सचिव, पटवारी तथा शारीरिक शिक्षक को सदस्य बनाया गया है। इस समिति का कार्य खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करना एवं रजिस्ट्रेशन करवाना, खेलांे का प्रचार-प्रसार करना, राजस्व ग्राम की टीमों का चयन, रेफरी की व्यवस्था तथा खेल मैदान का चिन्हीकरण करना, पंचायत स्तर पर खेलों के आयोजन की तैयारी एवं व्यवस्था करना, आवश्यक खेल उपकरणों का क्रय करना, ग्राम पंचायत स्तर पर खेलकिट का वितरण, ग्राम पंचायत की टीम का चयन कर गठन करना, उनको ब्लाॅक स्तर पर भाग लेने की व्यवस्था देना तथा सांस्कृतिक संध्या तथा राजकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।
इसी प्रकार ब्लाॅक स्तर पर बनी समिति में उपखण्ड अधिकारी को संयोजक, उप पुलिस अधीक्षक, ब्लाॅक विकास अधिकारी, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि एवं शारीरिक शिक्षक को सदस्य बनाया गया है। इस समिति का कार्य खेलों का प्रचार-प्रसार करना, ब्लाॅक स्तर पर खेलों की तैयारी एवं आयोजन, आवश्यक खेल उपकरणों का क्रय, रेफरी की व्यवस्था, खेल मैदानों का चिन्हिकरण, तीन सेट खेल उपकरणों का क्रय, ब्लाॅक स्तर पर एक समय का भोजन एवं पानी की व्यवस्था, विजेता टीमों को जिला स्तर में भाग लेने की व्यवस्था तथा सांस्कृतिक संध्या तथा राजकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।
इसी प्रकार नगर पालिका, नगर परिषद तथा नगर निगम स्तर पर बनी समिति में जिला कलक्टर अथवा उपखण्ड अधिकारी को संयोजक, ईओ नगर पालिका या सीईओ, उप पुलिस अधीक्षक, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी या सीडीईओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि तथा जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है। इस समिति का कार्य खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करना एवं रजिस्ट्रेशन करवाना तथा खेलों का प्रचार-प्रसार करना, नगर पालिका, नगर परिषद तथा नगर निगम स्तर पर खेलों के आयोजन की तैयारी एवं व्यवस्था, रेफरी की व्यवस्था, खेल मैदानों का चिन्हिकरण, दो सेट खेल उपकरणों का क्रय, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम स्तर पर आयोजन की शुरूआत के समय खेल पोशाक का वितरण, भोजन-पानी की व्यवस्था, विजेता टीमों को जिला स्तर में भाग लेने की व्यवस्था तथा सांस्कृतिक संध्या तथा राजकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।
आॅनलाईन होगा रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए राज आॅलम्पिक राजस्थान पोर्टल https://rajolympic.rajasthan.gov.in की व्यवस्था की गई है। इस पोर्टल पर किसी भी आयुवर्ग का खिलाड़ी अपने जन आधार कार्ड के विवरण के अनुसार पंजीयन करवा सकता है।

Skip to content