KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » धरोहर प्राधिकरण की टीम ने स्थान के चयन के लिए किया मौका मुआयना सम्राट पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा

धरोहर प्राधिकरण की टीम ने स्थान के चयन के लिए किया मौका मुआयना सम्राट पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा

Spread the love

सम्राट पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा

धरोहर प्राधिकरण की टीम ने स्थान के चयन के लिए किया मौका मुआयना

अजमेर! राजस्थान सरकार के बजट 2023 — 24 की घोषणा के अनुसार अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा बनाने की कवायद शुरू हो गई है! राजस्थान धरोहर प्राधिकरण की टीम ने आज अजमेर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया!

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री सुरेंद्र जाड़ावत प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम बोहरा जिला कलेक्टर अंशदीप ने अजमेर में विभिन्न स्थानों का दौरा कर पैनोरमा के लिए जगह चय़नित करने की कवायद की !

धरोहर प्राधिकरण की टीम के साथ जिला प्रशासन अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने माकड़वाली रोड मुख्य मार्ग,पृथ्वीराज नगर के सेंट्रल पार्क के पास एवं झलकारी बाई स्मारक के सामने साइंस पार्क का अवलोकन किया !

पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की याद में भव्य पैनोरमा बनाकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा!

इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहैती मनोज चौहान शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर महेश चौहान सर्वेश पारीक अजय कृष्ण तेनगौर शैलेंद्र अग्रवाल मोहित मल्होत्रा कृपाल सिंह राठौड़ रणजीत सिंह रावत उमेश शर्मा सैम डैविसन नगर विकास प्राधिकरण के सचिव अमानुल्लाह विजय विजयवर्गीय राज प्रकाश गुरमीत सिंह अंशुल ऐरन सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे!

Skip to content