KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर शहर सहित जिले भर मे बिपरजॉय तूफान का असर लगातार जारी

अजमेर शहर सहित जिले भर मे बिपरजॉय तूफान का असर लगातार जारी

Spread the love

अजमेर शहर सहित जिले भर मे बिपरजॉय तूफान का असर लगातार जारी

एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, पिछले दो दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी, हालंकि तूफान की संभावना के चलते अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं, आज के लिए मौसम विभाग ने जारी किया हुआ ऑरेंज अलर्ट
ब्यावर में बिपरजॉय तूफान का असर तूफान के असर के चलते देर रात से शहर में हो रही बारिश, ठंडी हवाओं के साथ कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात का दौर जारी, ठंडी हवाओं के , चलते गिरा शहर का तापमान, ठंडी हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से मिली राहत, बरसात और तापमान में आई गिरावट से मौसम बना खुशनुमा

बांध ओवरफ्लो, बुलाई सेना की टुकड़ी

बिपरजॉय तूफान के चलते जालो के रानीवाड़ा और भीनमाल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से वणधर और लाखावास बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वणधर बांध के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जोधपुर से सेना की एक टुकड़ी बुलाई है। इस टुकड़ी में करीब 80 से 90 जवान रहेंगे। जो देर रात तक भीनमाल पहुंचेंगे। वहीं सांचौर से एनडीआरएफ की एक टीम को भी वणधर बुलाया गया है।

इन बांधों में आया पानी

-अणगौर बांध : 5.30 फीट
-बनास बांध : 7.40 फीट
-टोकरा : 18 फीट
-धांता : 11.90 फीट
-भूला : 14 फीट
-चनार : 2.75 फीट
-गंगाजलिया बांध ऑवरफ्लो
-वणधर और लाखावास बांध ओवरफ्लो

You may have missed

Skip to content