KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 4 बहनें चला रहीं नशे का कारोबार, गिरफ्तार:मकान पर दी दबिश, 50 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

4 बहनें चला रहीं नशे का कारोबार, गिरफ्तार:मकान पर दी दबिश, 50 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

Spread the love

4 बहनें चला रहीं नशे का कारोबार, गिरफ्तार:मकान पर दी दबिश, 50 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा पुलिस ने 186 .4 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया जबकि चार नामजद हैं। एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि बांसवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की इंदिरा कॉलोनी में जीनत खान, अंजुम कायनात खान, तब्बसुम खान अपने रिहायशी मकान इंदिरा कॉलोनी में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मंगवा कर पुड़िया बना कर शहर में अवैध रूप से बेचती हैं। पुलिस ने टीम गठित की और इंदिरा कॉलोनी स्थित ज़ीनत खान पुत्री सलीम अहमद मुसलमान के मकान के बाहर पुलिस पहुंची। पुलिस जाब्ते को देखकर घर के बाहर खड़ी तब्बसुम दौड़कर मकान का दरवाजा बंद कर करने का प्रयास किया। महिला पुलिस बल ने उसे काबू किया। पुलिस को मकान में जीनत, अंजुम खान, कायनात खान, शुगर की पुड़िया बनाती मिलीं। मौके पर 790 ब्राउन शुगर की पुड़िया व थैली में पैक की हुई 186.4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 50 लाख से अधिक बताया जा रहा है।
पुलिस ने जीनत खान पुत्री सलीम अहमद मुसलमान उम्र 36 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी, बांसवाड़ा, अंजुम पत्नी समीर खान मुसलमान उम्र 31 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी, बांसवाड़ा, कायनात खान पुत्री सलीम अहमद मुसलमान उम्र 23 साल निवासी डूंगरी मोहल्ला परतापुर, हाल इंदिरा कॉलोनी, बांसवाड़ा, तब्बसुम खान पत्नी जावेद खान मुसलमान निवासी इंदिरा कॉलोनी, बांसवाड़ा को अरेस्ट किया।
अनुसंधान में पाया गया कि बांसवाड़ा शहर व परतापुर गढ़ी में अवैध ड्रग्स की सप्लाई एवं बिक्री में उनकी बहनें मल्लिका, परवीन,वह भाई अली खान भी संलिप्त है। अवैध ब्राउन शुगर के सप्लायरओं की पहचान कर ली गई है, जिन्हें भी नामजद कर लिया गया है। ब्राउन शुगर अपराध में काम में लिए जाने वाले दो चार पहिया वाहन, एक दुपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है। पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया।
सूर्यवीर सिंह राठौड़ पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की
राज तालाब थानाधिकारी राम रूप मीणा, डीएसटी प्रभारी एसआई दीपक कुमार, कैलाश चंद्र एएसआई थाना राज तालाब, नटवरलाल एसआई, सुशीला महिला हेड कॉस्टेबल इंद्रजीत सिंह, श्यामा रामा, श्रवण सिंह, योगेंद्र सिंह, राधेश्याम, रेशम महिला कांस्टेबल, प्रवीण कुमार कॉस्टेबल, गोविंद पाटीदार ,महेंद्र कुमार, राजेंद्र कार्रवाई में शामिल रहे।

Skip to content