KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सनातनी चातुर्मास में धर्मप्रेमियों का ताता

सनातनी चातुर्मास में धर्मप्रेमियों का ताता

Spread the love

सनातनी चातुर्मास में धर्मप्रेमियों का ताता
उदयपुर 7 अगस्त 2023,
श्री दिगंबर खुशाल भारती जी महाराज का सनातनी चातुर्मास 1 जुलाई 2023 से 25 नवंबर 2023 तक बडबडेश्वर महादेव मंदिर, उदयपुर मे चल रहा है। आचार्य जितेंद्र चतुर्वेदी वाराणसी ने बताया कि 10 अगस्त से 21 अगस्त तक महाशिवपुराण का आयोजन किया जाएगा एवं 3 सितंबर से 9 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएग तथा 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं 16 नवंबर से 25 नवंबर तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। नित्य पार्थिव शिव अर्चन एवं अभिषेक प्रातः 9 से 1 बजे तक तथा गणपति हवन एवं श्री बंगला हवन दोपहर 2: से 7 बजे तक प्रतिदिन आयोजित किया जाता है। आज 1211 भगवान शिव बना कर अभिषेक किया गया। भक्तजन प्रतिदिन भारी मात्रा में आयोजन का लाभ ले रहे हैं। भक्त जन महादेव के भजन में लीन होकर नृत्य कर रहे हैं। नरेश पूर्बिया, डीपी लक्ष्कार, दिलीप अग्रवाल, देवी लाल पटेल ,रेणु पटेल, मधुबाला पूर्बिया ,मधु लक्षकार, उर्मिला अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग धार्मिक आयोजन में उपस्थित थे ।

You may have missed

Skip to content