KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 का समापन आज हुआ रामचंद्र चोधरी ने भी बांटे पुरस्कार

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 का समापन आज हुआ रामचंद्र चोधरी ने भी बांटे पुरस्कार

Spread the love

अजमेर / राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 का समापन आज हुआ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खेल ग्राउंड पर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस देवनारायण मंडल के अध्यक्ष मनीष सेन कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय बालिका विद्यालय आर्दश नगर के संस्था प्रधान सुधा माथुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी पर देशभक्ति गीतों पर  प्रस्तुतियां दी , पांच दिवसीय शहरी ओलंपिक खेल में सर्वश्रेष्ठ विजेता उपविजेता ओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य राकेश मेघवाल , राजकीय बालिका विद्यालय की सचिव सीमा , संजय आदि मौजूद थे

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल ग्राम देवास पंचायत समिति मसूदा में आज अजमेर डेरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र जी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की एवम् खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर देवास सरपंच श्री लालराम वैष्णव , लुलवा सरपंच श्री मोहन जी काठात, श्री नानुराम जी डिया, श्री दूदाराम जी गुर्जर, श्री रामदयाल जी श्री सायर जी गुर्जर आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ समापन
अजमेर 10 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में कलस्टर 505 के वार्ड 51 से 60 के राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश चौधरी (अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी), विशिष्ट अतिथि श्री संजय मुदगल (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी), श्री रंजीत सिंह नरूका पार्षद, शानू धानका राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री शंभू सिंह लांबा ने की। समारोह में विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री महेंद्र बुंदेल ने किया। समारोह में शानदार कार्य करने के लिए श्री अरविंद यादव, श्री अनिल महावर, तरु छाया, सना छीपा, महेंद्र कुमार, प्रभात गुर्जर, हेमराज खटीक का सम्मान किया गया। विजेता टीमें एक सितंबर से होने वाले जिला स्तर प्रतियोगिता पर भाग लेंगी।

Skip to content