KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » वसुदेव कुटुंबकम के लिए मंगल भावना सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन

वसुदेव कुटुंबकम के लिए मंगल भावना सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन

Spread the love

वसुदेव कुटुंबकम के लिए मंगल भावना
सेंट मैरी’एस कान्वेंट स्कूल में दिनांक 17 अगस्त 2013 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जी-20 कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें महिला सशक्तिकरण वसुदेव कुटुंबकम बस शहीदों को नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत की माटी को नमन करते हुए आगामी 25 वर्षों का भारत कैसा होगा इसका आवाहन किया गया कार्यक्रम में जिला प्रशासन से संभागीय आयुक्त श्रीमान सी आर मीणा एसडीएम शिवाक्षी खांडल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद के सीईओ ललित गोयल श्रीमती सुमन भाटी आरटीओ के साथ-साथ विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु श्रीमान शिव ज्योतिष आनंद जी मौलवी शमी एम अल हुसैन जाफरी फादर कॉस्मो शेखावत ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र के सुकांत भैया सरदार जीएस सोखी साहब बुद्धिस्ट ज्योति आना जी ब्रह्मकुमारी आशा बहन स्कूली छात्राओं शिक्षकों व अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हम सभी भारत देश में सद्भावना प्रेम व भाईचारे के साथ रहते हैं
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिंसिपल सिस्टर अनुषा ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को नव पल्लवित पौधा एवं छात्रों द्वारा लिखित अंग्रेजी कविता संग्रह बुडिंग बर्ड्स पुस्तक भेंट की सरवर मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन वफादार कॉस्मो शेखावत ने दुपट्टा पर माल्यार्पण पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया
छात्राओं द्वारा अभिनीत में नए भारत का चेहरा हूं नृत्य नाटिका प्रशंसनीय रही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रमाण सागर जी द्वारा रचित मंगल भावना मंगल मंगल होय सबका मंगल होय की शानदार प्रस्तुति छात्राओं एवं सभी धर्मों के लोग द्वारा करवाई गई इस अवसर पर सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने अपने संभाषण द्वारा लोगों को एकता व भाईचारे से रहने की प्रेरणा प्रदान की कार्यक्रम को अमृत वाटिका का प्रारंभ किया गया जिसमें बच्चे अपने-अपने घरों से एक पौधा लेकर आए विभिन्न क्षेत्रों की माटी में लगी उन पौधों को बच्चों ने धर्म गुरुओं को दीया और धर्मगुरुओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर अमृत वाटिका में स्थापित करवाया जैसे 75 सौ देशों से लाए पौधे नेशनल वॉर मेमोरियल का हिस्सा बने जी उसी का प्रतीक है कार्यक्रम को सी आर मीणा साहब एसडीएम शिवाक्षी जी ललित गोयल आरटीओ सुमन जी भाटी ने बच्चों को उत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया नन्ही बालिकाओं ने भारत का नक्शा का रूप लेकर लोगों को सद्भावना एकता प्रेम भाईचारा वह शांति का संदेश दिया हम भारत से हैं भारत हमसे है विद्यालय की छात्रा अलीशा सिंह में देश की माटी के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाते हुए सेंड डांस प्रस्तुत किया
स्कूल परिसर में आए हुए अतिथियों के कर कमलों द्वारा एक हर्बल वाटिका का उद्घाटन किया गया जिसमें हर्बल मेडिसिनल प्लांट्स लगाए गए वह हाइड्रोपोनिक सिस्टम का निरीक्षण भी किया गया
हेड गर्ल समरीन छाबड़ा के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर यह प्रतिज्ञा भी ली गई की आने वाली 25 वर्षों में हम अपने देश को आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाएंगे विरासत का उत्सव मनाते हुए अपनी देश की एकता को बनाए रखेंगे वह देश में सेवारत अपने वीर सैनिकों का सम्मान करेंगे
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ

Skip to content