KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सड़कें उच्च क्वालिटी की बने – रावत

सड़कें उच्च क्वालिटी की बने – रावत

Spread the love

सड़कें उच्च क्वालिटी की बने – रावत

पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने वार्ड नंबर 54 में अपनी अनुशंसा से स्वीकृत कराए राशि रुपए 334.88 लाख के निर्माणाधीन सड़क कार्यो का मौका स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण किया।

शनिवार को पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्र राजस्थान सरकार ने अनुशंसा कर बजट 202324 में स्वीकृत कराई वार्ड नंबर 54 में निर्माणाधीन (1) बडलिया इंजीनियरिंग कॉलेज से नाका मदार पुलिया तक डामर सड़क 3 किलोमीटर 192 लाख, (2) अमर चंद बेरवा के मकान से आखिरी दुकान व मकान तक मुन्ना भाई मंसूरी के मकान से रेलवे अंडरपास तक हरिओम नगर की विभिन्न गलियों में सीसी सड़क 800 मीटर 54 लाख, (3) एचबी नगर के सामने वाली गली इंदिरा नगर जाने का रास्ता तक सीसी सड़क 600 मीटर 36 लाख, (4) शिव मंदिर से जोय ईसाई के मकान से जेठमल जांगिड़ के घर तक गली नंबर 9 वाल्मीकि कॉलोनी सीसी सड़क 250 मीटर 16.88 लाख व (5) तेजू रावत की दुकान से अमरचंद के पोल्ट्री फार्म होते हुए रामलाल रावत के मकान से कमल रावत के मकान तक रावतों की पोल सीसी सड़क 400 मीटर 36 लाख सड़क कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच की। विधायक रावत ने अधिकारी को सभी सड़कों को पूर्ण गुणवत्ता और उच्च क्वालिटी की बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं करने और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए।

You may have missed

Skip to content