KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु पशुओं को खरीदने हेतु 4 प्रतिशत ब्याज दर पर सरल ऋण उपलब्ध करवाया जाये =रामचंद्र चोधरी

पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु पशुओं को खरीदने हेतु 4 प्रतिशत ब्याज दर पर सरल ऋण उपलब्ध करवाया जाये =रामचंद्र चोधरी

Spread the love

दिनांक : 06 सितम्बर 2023

राजस्थान मिशन 2030 अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में हुआ कार्यशाला का आयोजन राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उदेश्य से राज्य का “विजन दस्तावेज 2023 तैयार किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्थान मिशन 2030 के अभियान को सार्थक बनाने के लिये अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. अजमेर द्वारा दिनांक 05 सितम्बर 2023 को कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमें निम्नानुसार दुग्ध समितियों से सुझाव मांगे गये और निम्न सुझाव प्राप्त हुये- 1 मुर्रा नस्ल के पाडे एवं गिर नस्ल के साण्ड पशुओं की नस्ल सुधार हेतु राज्य सरकार द्वारा 50
प्रतिशत अनुदान पर किसानो / पशुपालको को उपलब्ध कराये जाये और पशु आहार को भी अनुदानित दर पर उपलब्ध करवाया जाये। 2 पशुपालको को पशुओं की नस्ल सुधार हेतु अच्छी नस्ल का सेक्स सोटेंड सीमन निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाये और चारे की समस्या के निदान हेतु 50 प्रतिशत अनुदान पर रिजका का बीज उपलब्ध कराया जाये।

  1. पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु पशुओं को खरीदने हेतु 4 प्रतिशत ब्याज दर पर सरल ऋण उपलब्ध करवाया जाये और पशुओं का बीमा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाये। 4. पशुपालक किसानों की लागत को कम करने हेतु कुटी मशीन व रिजका बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाये।
    कार्यक्रम के दौरान श्री रामचन्द्र चौधरी, अध्यक्ष अजमेर डेयरी श्री मदनलाल बागडी, प्रबन्ध संचालक, अजमेर डेयरी श्री लादूराम चौधरी उपप्रबन्धक (पी.एण्ड आई) अजमेर डेयरी एवं श्री अशोक महला श्री नेनूलाल साहू आदि अधिकारियों ने दुग्ध समितियों के अध्यक्ष / सचिवों से सुझावों पर चर्चा की इस दौरान निम्नानुसार समितियों के अध्यक्ष / सचिव उपस्थित रहे :- देवरियां पाण्डरवाडा, रघुनाथगढ़, सदापुरा, बुहारू हरमाडा पाण्डोलाई, तिलोरा, चापानेरी, नाहरपुरा (म.) गणेशपुरा ।। डबरेला केरिया आदर्श, खेडाकर्म सौ. जैतपुरा, सुरसुरा, कैरोट चावण्डिया, जडाना, निमेड़ा, सरवर, जालिया-1. नेपोली. गणेशपुरा (म.). डूमाडा, जीवणपुरा (म.).. कनईकला. काकलवाड़ा, गणेशपुरा, पाबूधान, मेवाडिया, दौराई, बावडी (म.). कालीतलाई खेडा, आदर्श बोगला, टिहरी, लामगरा, जालिया आदर्श, बडा आसान बरल ।। देवमगरी, भैरूखेडा. हासियावास, गोरधनपुरा, अमरपुरा, कनईखुर्द, चाचियावास आदि समितियां सम्मिलित हुई।
Skip to content