KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » वास्तव में वरिष्ठ अभिव्यता राजेश टंडन का यह ब्लॉग प्रशासन योग्य हैl धर्मेंद्र राठौर के संदर्भ में

वास्तव में वरिष्ठ अभिव्यता राजेश टंडन का यह ब्लॉग प्रशासन योग्य हैl धर्मेंद्र राठौर के संदर्भ में

Spread the love

प्रसंग वश ।

राठौर के युद्ध पोत पर बचेंगे केवल निष्ठा वान कांग्रेसी , मौका परस्त भागेl।

रगें सियार यह सोच कर खुश हैं कि रंग उतरने के पहले हमने खुब मौज करली , जब कि शेरे – ऐ – अजमेर धमेंद्र राठौर यह देख कर हतभ्रत हैं कि अवसर वादी ना रंग बदल पा रहे हैं और ना ही टुकड़ों से आगे कोई लाभ उठा पा रहे हैं ।

जब धमेंद्र राठौर ने अजमेर कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का बीडा उठाया तो उन्होंने हर गुट या गुटबाजी से उपर उठ कर हर कांग्रेस जन को गले लगाया अवसर वादी लोग इसे अपना भाग्य मानकर मधुमक्खियों की भांति गुड पर ऐसे टूट पड़े कि सबने बहती गंगा में हाथ धोया , धमेन्द्र जी ने भी मुक्तहस्त से सबको राहत दिलवाई जो भी गया वो खाली हाथ उनके दरबार से नहीं आया लेकिन जोंहीं चुनाव का बिगुल बजा रंगे सियारों के असली चेहरे सामने आ गए ,क्ई चिलगोजे खुद ही टिकटार्थी बन बैठे ।

धमेन्द्र राठौर को पहले से ही रंगे सियारों का ज्ञान था लेकिन वो आशचर्य चकित इस बात पर हैं कि आम पकने से पहले कच्ची केरिंया तोड़ कर मौका परस्त अपनी औकात दिखा बैठे ।

धमेन्द्र राठौर पहले भी छुट्टभैयों के भरोसे नहीं थे और आज भी उनकी मजबूती अपनी जगह पूरी तरह कायम है लेकिन रंग दिखाने वाले इस दुविधा में हैं ना तो वो खुल कर विरोध कर सकते हैं और ना ही उनका समर्थन कोई महत्व रखता है , छुट्टभैयों के नेतागण भी शरणगछामी हैं और कभी कभी एक पांव बाहर निकालने की हिम्मत करके वापस समेट लेते हैं ,बैंड बाजे वालों ने आज तक ना तो कभी कोई बारात लूटी और ना ही कोई डोली ला पाये ।

धमेन्द्र राठौर जानते थे कि गव्वयों और नचायियों का काम तोरण के पहले तक ही है अब दूल्हा असली बरातियों के साथ ताजा तोरण पर है जिसको अजमेर की गंगाजमुनी भाषा में कहें तो कुल का छींटा लग चुका है अब तोरण के पहले बैंड बाजे वाले भाग जायेंगें और कुल के चोर बुलंद दरवाजे के बाहर रहेंगें

धमेन्द्र राठौर पूरी ताकत से टिकट लायेंगें और सीट जीत कर दुल्हन भी ले जायेगें , सारी बारात बैंड बाजे वालों के भरोसे नहीं होती जब रणभेरी बजने के बाद नगाडची नजर नहीं आते अब राठौर साहब के यहां अवसर वादी और मौकापरस्त नहीं दिखेंगें अब तो निष्ठा वान कांग्रेसी उनके कंधे से कंधा मिलाकर एकता के जीत तक इस लोकतांत्रिक लडाई में अपनी भूमिका निभा कर यशस्वी मुख्यमंत्री गहलोत 🚨सरकार को रिपीट करवाने के संकल्प को अमलीजामा पहनायेंगें ।

आपका अपना राजेश टंडन वकील अजमेर✒️

You may have missed

Skip to content