KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राहुल गांधी ने लोकसभा व सड़क पर जनता के बुनियादी मुद्दे उठाए,धर्मेंद्र राठौड़

राहुल गांधी ने लोकसभा व सड़क पर जनता के बुनियादी मुद्दे उठाए,धर्मेंद्र राठौड़

Spread the love

राहुल गांधी ने लोकसभा व सड़क पर जनता के बुनियादी मुद्दे उठाए, जिसका मोदी सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया-राठौड़
शहर कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर निकाली पदयात्रा
उद्योग व देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सहित सैंकड़ों कांग्रेसी हुए शामिल
अजमेर। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर शहर कांग्रेस की ओर से पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा केसरगंज कांग्रेस कार्यालय से रवाना होकर गांधी भवन चौराहे पर समाप्त हुई, यहां पर सभी कांग्रेस नेताओ ने महात्मा गांधी को नमन किया। पदयात्रा में उद्योग व देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड भी शामिल हुए। इस दौरान चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की और कश्मीर तक यह यात्रा निकाली। यह यात्रा राजस्थान में भी पहुंची जहां राजस्थान में अभूतपूर्व सहयोग मिला। राहुल गांधी ने लोकसभा से सड़क पर जनता के बुनियादी मुद्दे उठाए और
बुनियादी मुद्दों पर सवाल उठाए, जिसका उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया। मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने मंहगाई रोकने का काम किया और राजस्थान में जनकल्याणकारी योजना लागू करने के साथ ही अभूतपूर्व विकास किया है। इसलिए हमारी कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। इस पदयात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर, शहर अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व जिला प्रमुख स्वरूप चौधरी, हज कमेटी सदस्य मुबारक अली चीता, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वाहीद मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, छोटू सिंह रावत, पार्षद नोरत गुर्जर, अंकुर त्यागी, सर्वेश पारीक, सम्राट ऊंटडा, विश्राम चौधरी व समीर भटनागर, विकास खारोल, फरहान खान, सेम डेविडसन रमेश अलुदीया, आरिफ खान, विश्वेश पारिक व अमरचंद गुर्जर, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed

Skip to content