KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » धन्य हो गया अजमेर,, 2000 करोड रुपए में स्मार्ट सिटी बनकर

धन्य हो गया अजमेर,, 2000 करोड रुपए में स्मार्ट सिटी बनकर

Spread the love

धन्य हो गया अजमेर,, 2000 करोड रुपए में स्मार्ट सिटी बनकर ,,अजमेर ,15 सितंबर , यह जो ऊपर तस्वीर आपको दिखाई दे रही है यह है रात के समय अजमेर के मुख्य बाजार पी आर मार्ग की है और हमें एक जागरूक नागरिक ने कल का सम्राट को यह उपलब्ध करवाई है जो यह बयान करती है की स्मार्ट सिटी बनकर आम जनता के खून पसीने की गाड़ी कमाई के द्वारा दिए गए टैक्स से 2000 करोड़ रूपया खर्च करके किस कदर शानदार और बेहतरीन स्मार्ट सिटी बनाई गई है। कि एलिवेटेड पुल के नीचे पिछले 1 महीने से यही हालत है रात के समय घनघोर अंधेरा विद्यमान रहता है और यह कारनामा स्मार्ट सिटी के मुख्य अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जहां विराजमान होते हैं नगर निगम अजमेर के एकदम सामने है।
कहां जा सकता है कि इस कदर शानदार और बेहतरीन विकास कि पूरे देश में बहुत जबरदस्त आवश्यकता है दो, 2000 करोड रुपए खर्च करके शहरों को अंधेरों में धकेल देना किसी महान उपलब्धि से कम नहीं होता ,,अजमेर मुख्यालय से बेहद करीब जहां आसपास तमाम तरह के बाजार है, होटल है और व्यावसायिक गतिविधियां चलती है, उसे क्षेत्र में यह हालत होना क्या बयान करता है।
जहां एक और अजमेर का विधायक बनने के लिए बहुत सारे सेवा भावी नेता तड़पड़ा रहे हैं, हाहाकार मचा रहे हैं अपने-अपने बायोडाटा की बोरियों भर भर के आलाकमान के पीछे अपनी फॉर्चूनर लेकर घूम रहे हैं उन्हें इस शानदार और बेहतरीन उपलब्धि से कोई सरोकार नहीं है, शायद वह भी आगे चलकर स्मार्ट सिटी के बचे हुए गंगा नदी के कुंड में थोड़ी बहुत डुबकी तो मारने का प्रयास कर ही लेंगे।
खैर,,,,,अजमेर शहर की आम जनता को स्मार्ट सिटी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

You may have missed

Skip to content