KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » गढ बीठली मन्दिर में महन्त शशिगिरी ने मटकी फोड प्रतियोगिता के 21 सदस्यो को सम्मानित किया

गढ बीठली मन्दिर में महन्त शशिगिरी ने मटकी फोड प्रतियोगिता के 21 सदस्यो को सम्मानित किया

Spread the love

गढ बीठली महादेव मन्दिर,
(श्री पंचदशनाम जूना अखाडा-काशी,से सम्बंधित)
सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक मार्ग,तारागढ रोड,अजमेर।

गढ बीठली मन्दिर में महन्त शशिगिरी ने मटकी फोड प्रतियोगिता के 21 सदस्यो को सम्मानित किया
नगर निगम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान आने पर पृथ्वीराज स्मारक मार्ग पर आयोजन
अजमेर 16 सितम्बर 2023 गढबीठली महादेव मंदिर पृथ्वीराज स्मारक तारागढ रोड अजमेर पर महन्त व कार्यसिद्व श्री बालाजी मन्दिर रामगंज के व हिमाचल के महन्त श्री शशिगिरी महाराज,महन्त कृष्णा गिरी जी महाराज और महन्त विद्यागिरी महाराज के कर कमलो द्वारा मन्दिर परिसर में पिछले दिनो नगर निगम द्वारा चौपाटी पर आयोजित हान्डी-मटकी तोडो प्रतियोगिता जिसमे गढ बीठली मन्दिर के 21 सदस्यो के दल ने महन्त सचिव सागर मीणा के नेतृत्व में भाग लिया और द्वितीय स्थान प्राप्त करके रूपये 5100 का पुरूस्कार एवं प्रत्येक सदस्य के लिए पृथक-पृथक प्रमाण पत्र एवं शिल्ड प्राप्त की थी उसे महन्तो के कर कमलो द्वारा प्रदान करके आर्शीवाद प्रदान किया। कार्य सिद्ध श्री बालाजी मंदिर रामगंज अजमेर एवं श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा व गढबीठली महादेव मंदिर के मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि श्री शशि गिरी जी महाराज के द्वारा सम्मानित होने पर मन्दिर के महाराज(पुजारी)श्री योगेश गिरी,हरि ओम कॉलोनी विकास समिति पंजीकृत चन्द्रवरदाई नगर,रामगंज,सुभाष नगर व्यापारिक ऐसोसिएशन,रामगंज व्यापारिक संघ,पूर्व पार्षद दुर्गा प्रसाद शर्मा,लोकेश सैनी,जरनैलसिंह आदि ने गढ बीठली महादेव मन्दिर की टीम को प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर सफलता मिलने पर हार्दिक शुभकामनाऐ प्रदान की।समाज ने सबको वर्चुअल रूप से शुभकामनाऐ प्रदान की।

You may have missed

Skip to content