KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 20 साल से विधायक अनीता भदेल है फिर भी हमें ऐसा लगता है कि हम शहर में नहीं गांव में रहते हैं

20 साल से विधायक अनीता भदेल है फिर भी हमें ऐसा लगता है कि हम शहर में नहीं गांव में रहते हैं

Spread the love

अजमेर / वार्ड नंबर 46 एकता विहार कॉलोनी विकास समिति बैठक का आयोजन किया !  जिसमें वार्ड वासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया क्षेत्र वासियों ने बताया कि काफी लंबे समय से उनके वार्ड में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं कराया गया जिससे उनको भारी परेशानी उठानी पड़ती है रोड लाइट भी ठीक नहीं है सड़के टूटी पड़ी है क्षेत्र वासियों के आग्रह पर अजमेर दक्षिण से विधायक प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी ने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्या को सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्दी उनकी समस्याओं का निष्करण किया जाएगा ! क्षेत्र वासियों ने बताया कि 20 साल से विधायक अनीता भदेल है फिर भी हमें ऐसा लगता है कि हम शहर में नहीं गांव में रहते हैं किसी प्रकार का कोई विकास क्षेत्र में नहीं कराया गया ! महत्वपूर्ण बैठक धोला भाटा कृष्ण कुंज मे आयोजित की गई ! बैठक का आयोजन वार्ड 46 के पार्षद प्रत्याशी एवं महासचिव धर्मेंद्र नागवाल
द्वारा आयोजित की गई ! बैठक का संचालन अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया ! बैठक में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण ब्लॉक अ अध्यक्ष के निर्मल बैरवाल दक्षिण ब्लॉक ब के अध्यक्ष पवन ओड मंडल अध्यक्ष मनीष सेन उमेश बुंदेल
संगठन महासचिव गोपाल चौहान शीतल जोनवाल हेमराज सोनकर हरीश जोनवाल शहनाज आलम सोहेल चिश्ती का स्वागत किया गया ! एकता विहार कॉलोनी अध्यक्ष श्री जगदीश महावर ,जन समस्या कॉलोनी वासियों से अवगत कराकर शीघ्र मूलभूत सुविधा की मांग करी है !

You may have missed

Skip to content