KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » शिलान्यास समारोह में 25 बसों से जाएंगे 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता धर्मेंद्र राठौड़ ने ली उत्तर विधानसभा कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक

शिलान्यास समारोह में 25 बसों से जाएंगे 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता धर्मेंद्र राठौड़ ने ली उत्तर विधानसभा कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक

Spread the love

जयपुर में 23 को शिलान्यास समारोह में 25 बसों जाएंगे 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने ली उत्तर विधानसभा कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक
अजमेर। होटल खादिम में आज आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने जयपुर के मानसरोवर में 23 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय के शिलान्यास समारोह को लेकर उत्तर विधानसभा के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व पार्षदों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और 23 सितंबर को जयपुर में 25 बड़ी बसों से 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता को ले जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि 23 सितंबर को जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय का शिलान्यास समारोह आयोजित होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी नए कार्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई दिग्गज कांग्रेस नेता शिरकत करेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए अजमेर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर के लिए रवाना होंगे। राठौड़ ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा से 25 बड़ी बसों से 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता जयपुर में आयोजित शिलान्यास में शामिल होंगे और अपनी भागीदारी निभाएंगे। पार्टी के नए भवन के शिलान्यास को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह भी बना हुआ है। सभी कार्यकर्ता बसों से ही जयपुर जाएंगे। राठौड़ ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को शिलान्यास समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने, सही समय पर बसों की व्यवस्था करने व बसों पर झंडा बैनर लगाने की जिम्मेदारी तय की। बैठक में पूर्व विधायक नाथूराम सीनोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, नकुल खंडेलवाल, हेमंत जोधा, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, छोटू सिंह रावत, कमल बैरवा, पंकज चोटवानी, हेमंत जसोरिया, चितलेश बंसल, राजा झांझरी, गणेश चौहान, निमेश चौहान, एडवोकेट राजेंद्र सिंह रावत, सैम डेविडसन, आरिफ खान, नरेश सोलीवाल, युनुस शेख, राजेश ओझा, पुष्पेंद्र ओझा, रामा गुर्जर, निर्मल पारिक व हरि वर्मा, आदि मौजूद रहे।

Skip to content