KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 180 फिट कुएँ मे गिरी गौमाता को निकाला बहार

180 फिट कुएँ मे गिरी गौमाता को निकाला बहार

Spread the love

जयपुर राजस्थान

180 फिट कुएँ मे गिरी गौमाता को निकाला बहार

श्री गौपुत्र सेवा समिति को सुचना मिली की एक गौमाता कुएँ मे गिर गई है। श्री गौपुत्र सेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची। टीम के द्वारा नगर निगम हेरिटेज जयपुर और फायर ब्रिगेड आमेर को सुचना दी गई। कुएँ की गहराई 180 फिट से ऊपर थी। श्री गौपुत्र सेवा समिति के सदस्य करन सैनी को कुएँ के अंदर उतारा गया काफी महेनत मशक्त के बाद गौमाता को बहार निकाला गया परन्तु गौमाता तब तक गौलोक सुधार गई थी। श्री गौपुत्र सेवा समिति की टीम द्वारा गौमाता का हिन्दू रीती रिवाज़ से मिट्टी संस्कार किया गया। इस मौके पर श्री गौपुत्र सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष सूर्यकांत व्यास ने नगर निगम हेरिटेज स्टॉफ और फायर ब्रिगेड आमेर टीम धन्यवाद आभार वक़्त किया और सूर्यकांत व्यास ने बताया की जिस कुएँ मे गौवंश गिरा था वो कुआँ काफ़ी समय से बन्द पड़ा है आस पास के गांव के लोगो का कोई समर्थन नहीं मिला गांव के लोगो को समझाया गया की कुएँ पर जाल लगवाया जाए वरना भविष्य मे किसी की जान को भी खतरा हो सकता है आम जन के द्वारा कुएँ को बन्द ना करने पर श्री गौपुत्र समिति परिवार प्रशासन की सहायता से कानूनी कार्यवाही करगी।

Skip to content